Board Examination date

UP Pre Board Exam Dates 2023: यूपी 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड एवं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट्स घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UP Pre Board Exam Dates 2023, UP Board 12th Practical Exam Dates 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए ज़रूरी सूचना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने यूपी 10वी, 12वी प्री बोर्ड परीक्षा एवं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल रिलीज़ कर दिया है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यूपी प्री बोर्ड परीक्षाएं (UP Pre Board Exam) 16 जनवरी से शुरू होंगी. वहीं परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी।


इसके अलावा यूपी बोर्ड 12वीं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 2 चरणों में आयोजित की जाएंगी। जिनमें पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झाँसी, चित्रकूट, फैज़ाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन एवं बस्ती डिवीज़न के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी।


सीसीटीवी रिकॉर्डिंग होगी
वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी एवं गोरखपुर डिवीज़न के लिए 29 जनवरी से 5 फ़रवरी तक प्रायोगिक परीक्षाएं होगी। प्रेक्टिकल परीक्षाओं में CCTV कैमरे का उपयोग किया जाएगा एवं रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखनी होंगी।
हाई स्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा यानी आंतरिक मूल्यांकन एवं नैतिक,योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय कोड 944 के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इसी तरह इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय कोड 173 के प्राप्त अंकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1