UP के मुरादाबाद और बिहार के औरंगाबाद में क्वारंटाइन कराने गई डॉक्टर व पुलिस टीम पर हमला

Coronavirus के संक्रमण को रोकने में लगी डॉक्टरों की टीम और पुलिस पर हमले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और बिहार के औरंगाबाद जिले में डाक्टर और पुलिस दोनों पर हमला कर लिया गया। दोनों ही जिलों में हुई घटना में कई लोगों को चोट आई है। उधर UP के CM योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर NSA लगाने का आदेश देने के साथ ही नुकसान हुई सम्पत्ति की भरपाई भी आरोपियों से कराने का आदेश दिया है।

Coronavirus के संक्रमण के सरताज अली की मौत हो गई थी। मंगलार को डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम सरताज से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए हाजी नेब वाली मस्जिद के पास गई थी। तभी अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस वालों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और SHO की गाड़ी पर तोड़फोड़ भी की। इस हमले में डॉक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद के SSP पाठक ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ मेडिकल टीम के सदस्य चोटिल हुए हैं। यहां पर धारा-144, महामारी कानून और आपदा प्रबंधन कानून का उल्लंघन हुआ है। आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी।

बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना के अकौनी गांव में दिल्ली से किसी व्यक्ति के आने की सूचना पर डॉक्टरों टीम पहुंची थी। टीम के पहुंचते ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में डॉक्टर, ड्राइवर एवं एक अन्य कर्मी को चोट लग गई। ग्रामीणों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। घटना कि सूचना पर दलबल के साथ गांव पहुंचे SDPO और SDM पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में SDPO समेत पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। इससे पहले भी बिहार के मधुबनी, भागलपुर और कटिहार समेत राज्य के कई हिस्सों में डॉक्टरों या पुलिस टीम पर हमले की शिकायत हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1