ओपिनियन पोल: योगी आदित्यनाथ लौट रहे हैं, लेकिन बीजेपी को है फिर भी टेंशन, यूपी के पूरे क्षेत्र का विश्लेषण समझिए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Vidhan Sabha Election) का रण सज चुका है। सत्तारूढ़ बीजेपी से लेकर विपक्षी एसपी, बीएसपी और कांग्रेस ने चुनावी बिसात पर अपने मोहरे सजाने शुरू कर चुके हैं। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के सर्वे में यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। टाइम्स नाउ- पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल ( TIMES NOW-Polstrat Opinion Poll) के मुताबिक राज्य में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार वापसी करती दिख रही है। अवध और पूर्वांचल इलाके में बीजेपी को एसपी से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। सर्वे में बीजेपी की सीटें घटने के बावजूद भी वह आराम से सरकार बना सकती है।

सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 239-245 सीटें मिलती दिख रही है। 403 सदस्यीय विधानसभा में एसपी को 119-125 सीटें मिल सकती है। 2017 के चुनाव के मुकाबले एसपी को सीटों के मामले में बड़ा फायदा होता दिख रहा है। बीएसपी को सर्वे में झटका लग रहा है। सर्वे में बीएसपी को 28-32 सीटें मिल रही हैं। सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहने वाला है।

ओपिनियन पोल के अनुसार, बुंदेलखंड की कुल 19 सीटों में से बीजेपी 15-17 सीटें जीत सकती है जबकि एसपी को 0-1 सीट मिल सकती है। बीएसपी को 2-5 सीटों का अनुमान है। सर्वे में बीजेपी को बड़ी बढ़त दिख रही है।

दोआब क्षेत्र की कुल 71 सीटों में से बीजेपी को 37-40 सीटों का अनुमान है। एसपी को 26-28 सीट मिल सकती है जबकि बीएसपी को 4-6 सीटों का अनुमान है। कांग्रेस को 0-2 सीटों का अनुमान है।

यूपी चुनाव का सबसे हॉट इलाका पूर्वांचल की कुल 92 सीटों में बीजेपी को 47-50 सीटों का अनुमान लगाया गया है। एसपी को इस इलाके में 31-35 सीटें मिल सकती हैं।

सर्वे के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में बीजेपी को 40-42 सीटें मिल सकती हैं। एसपी को 21-24 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीएसपी 2-3 सीटें जीत सकती है।

अवध इलाके की कुल 101 सीटों पर बीजेपी और एसपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। इस इलाके में बीजेपी को 69-72 सीटों का अनुमान है। एसपी को 23-36 और बीएसपी को 7-10 सीटें मिल सकती है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 84 सीटों पर कब्जा जमाया था जबकि एसपी को महज 6 सीटें मिली थी। सर्वे के अनुसार यहां बीजेपी को सरकार विरोधी लहर का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1