उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से शुक्रवार शाम को एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
कांधला क्षेत्र के नानू पुरा में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट के साथ आग लग गई। जानकरी के अनुसार आग लगने के दौरान फैक्टरी के अंदर 7 लोग मौजूद थे। वहीं आग ने इतना ज्यादा विकराल रूप धारण कर लिया है कि फैक्टरी के अंदर से पटाखों के तेज-तेज धमाके भी हो रहे हैं। पटाखा फैक्ट्री धमाके बाद जर्जर हो गई है। हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।