cm-yogi-adityanath-big-statement-on-gyanvapi-mosque

UP Corona Guidelines: कोरोना पर यूपी सरकार की नई गाइडलाइन, दिए गए ये निर्देश

Coronavirus Cases in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में बीते कुछ दिनों के दौरान बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसके बाद राज्य सरकार बिल्कुल अलर्ट मोड़ में आ गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य की सभी कोविड लैब को पूरी तरह सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी (OPD) में कोरोना (Corona) संक्रमित व्यक्ति मिलने पर जांच के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा विदेश से आने वालों पर निगरानी रखने के निदेश जारी हुए हैं.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि जितने भी कोविड पॉजिटिव सैंपल मिलेंगे उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी. जहां भी बड़ी संख्या में सांस की समस्या वाले मरीज की जानकारी मिलेगी वहां अनिवार्य रूप से कोविड सैंपलिंग होगी. सभी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर को तत्काल सक्रिय करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा विदेश यात्रा से आने वालों की सर्विलांस से निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
दिए गए ये निर्देश
वहीं दूसरी ओर आरआरडी टीम को सक्रिय करने और कोई भी कोविड केस मिलने पर 24 घंटे में कांटेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, कंसन्ट्रेटर और अन्य जरूरी दवाएं और उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी हुए हैं. वहीं सभी अस्पतालों में कोविड एप्रोप्रियेट बेहवीयर करने और मास्क लगाने के निर्देश मिले हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये निर्देश हर जिले के सभी मंडलायुक्त, डीएम, चिकित्साधिकारियों को दिए गए हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) ने दोगुनी रफ्तार से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 232 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यूपी में कोरोना (Corona) के एक्टिव मरीजों की संख्या 991 तक पहुंच गई है. परेशानी की बात ये है कि बीते एक हफ्ते में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद लोगों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1