Coronavirus Cases in India

Coronavirus Cases: फिर बढ़ाई केरल ने पूरे देश की चिंता, 24 घंटे में 1801 नए केस,मास्क पहननना हुआ अनिवार्य

Coronavirus Cases in India: केरल( Kerala) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 1801 नए मामले सामने आए है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड (Covid) मामलों की संख्या सबसे अधिक है. अब कोविड को लेकर एक बार फिर से राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. कुल मरीजों में से केवल 0.8 प्रतिशत को ऑक्सीजन बेड और 1.2 प्रतिशत को आईसीयू (ICU) बेड की जरूरत थी.

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के नेतृत्व में कोविड (Covid) की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक हुई. इस बैठक में कोरोना (Corona) को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. कोविड-19 से ज्यादातर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए ज्यादातर नमूनों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया है.
इन लोगों के लिए मास्क जरूरी

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल कराई जा रही है. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 85 प्रतिशत कोविड की मौत हुई है. वहीं, 15 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. बैठक में कहा गया कि बुजुर्गों, गंभीर बीमारी से जुड़े लोग और गर्भवती महिलाओं के लिए मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे मामले

महाराष्ट्र में भी लगातार कोरोना (Corona) के मामलों में इजाफा हो रहा है. बीते दिन (8 अप्रैल) को राज्य में कोविड-19 के 542 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 81,49,141 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 207 मामले पाए गए. यह लगातार पांचवां दिन है जब शहर में संक्रमण के 200 से अधिक मामले सामने आए.

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh