UP विधानपरिषद चुनाव में वोटरों से सीधे संपर्क पर जोर, BJP का संवाद कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव 2019 के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चुनाव का माहौल बन गया है। हर पार्टी के साथ ही प्रदेश की सत्ता पर काबिज BJP भी विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को होने वाले चुनाव में संपर्क बैठकों व संवाद कार्यक्रमों के जरिये प्रचार तेज किया जाएगा। जिला व मंडल स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। संयोजक व प्रभारी की तैनाती के अलावा विस्तारक भी लगाए जाएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI

BJP पहली बार युद्धस्तर पर तैयारी के साथ विधानपरिषद की स्नातक व शिक्षक की 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में उतरेगी। इनमें स्नातक क्षेत्र की पांच और शिक्षक क्षेत्र की छह सीट शामिल हैं। बूथ, मंडल और जिलों में बने नए संगठन के लिए विधानपरिषद का चुनाव पहली परीक्षा होगा। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के लिए चुनाव में बेहतर नतीजे देने की चुनौती होगी। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के निर्देशन में चुनावी तैयारी चार माह से जारी है। प्रथम चरण में वोट बनवाने और वोटरलिस्ट दुरस्त कराने का काम अंजाम दिया गया। चुनावी तैयारियों को लेकर अन्य राजनीतिक दलों से तुलना करें तो BJP काफी आगे है। BSP और कांग्रेस की ओर से कोई तैयारी जमीन पर नहीं दिखती है। जबकि सपा की तैयारियां सभी जिला कमेटियों का गठन पूरा न होने के कारण बाधित रहीं। विधानपरिषद सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त कहते है कि पहली बार BJP ने शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनाव को गंभीरता से लिया है।
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने चुनाव की रणनीति फाइनल करते हुए सभी 11 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजकों व प्रभारियों से मतदान केंद्रों तक प्रवास करने को कहा है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे समूहों में वोटरों के साथ वार्ता करके उनको पार्टी की रीति नीति के बारे में विस्तार से बताया जाए। प्रत्येक क्षेत्र में विस्तारक भी नियुक्त किए जायेंगे, जो पूर्णकालिक तौर पर कार्य करेंगे।

हर एक शिक्षक व स्नातक वोटर से सीधे संपर्क करने की जिम्मेदारी प्रत्याशी के अलावा जिला पदाधिकारियों की होगी। अधिकतर क्षेत्रों में मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है। होली के बाद मतदाता सूचियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में निकलेंगे। छोटी बैठक, सम्मेलन व संवाद कार्यक्रमों के जरिये वोटरों से संपर्क करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1