यूपी-बिहार में भारी बारिश की चेतावनी

मानसून 27 जून की सामान्य तारीख से 2 दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा। बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून का तल्ख तेवर देखने को मिला। दोनों राज्यों में बिजली गिरने से कुल 120 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए। Bihar में सबसे ज्यादा 92 लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में 28 लोगों की जान चली गई। अगले कुछ दिनों तक UP बिहार में बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। Weather विभाग ने अगले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Weather विभाग ने आने वाले 3 दिनों के लिए यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि Weather विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की गतिविधियां कमजोर रह सकती है। इसके साथ ही मॉनसून राजस्थान के कुछ और हिस्सों, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों, पूरी दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ेगा।

यूपी में मानसून आने के साथ ही Weather का रौद्र रूप देखने को मिला। प्रदेश में बिजली गिरने की वजह से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग झुलस गए हैं। देवरिया में 9, प्रयागराज में 5, अंबेडकरनगर और सिद्धार्थनगर में 3-3, बाराबंकी दो, संतकबीरनगर, रायबरेली, कुशीनगर, फतेहपुर बलरामपुर और उन्नाव में बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगतों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Bihar में एक दिन में बिजली गिरने से 92 की जान गई है। अब तक एक दिन में बिजली गिरने से इतनी मौत कभी नहीं हुई थी। इन घटनाओं में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल या झुलसे हैं। गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 13 लोग मारे गए हैं। 7 जिलों में 5 और उससे अधिक लोगों की मौत हुई। Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं पर दुख जताया है। राज्य सरकार की ओर से मरने वाले के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।


PM मोदी ने जताया दुख

PM मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूपी और बिहार में बिजली गिरने से हुई मौतो पर दुख जताया है। PM मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘Bihar और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।’ वहीं, राष्ट्रपति ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश और Bihar के कई हिस्सों में भारी वर्षा व वज्रपात में कई लोगों के हताहत होने के समाचार से दुःख हुआ। राज्य प्रशासन राहत कार्यों में लगी है। पीड़ितों के परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1