विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है…सियासी पार्टियां रैलियां और सभाएं हर रोज आयोजित कर रही हैं। महाराष्ट्र के सांगली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) पर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि जब पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने का प्रस्ताव लेकर आए, तो कांग्रेस और NCP दोनों 370 हटाने का और मोदी जी का विरोध कर रहे थे। मैं राहुल गांधी और शरद पवार से कहना चाहता हूं कि वो महाराष्ट्र की जनता को बताएं कि वो इसे हटाने के पक्ष में हैं या नहीं।’
अमित शाह ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में चुनावी शंखनाद हो चुका है। एक तरफ भाजपा और शिवसेना देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी जैसी परिवारवादी पार्टियां चुनावी मैदान में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर आसीन करती है। भाजपा वो पार्टी है जो असहाय लोगों की मदद करने वालों को चुनाव में मौके देती है। दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी है जो अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट देती है।’ गृहमंत्री ने कहा, ‘1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद भारत की जीत पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बधाई देने वाले पहले शख्स हमारे अटल बिहारी वाजपेयी थे । उस वक्त हम विपक्ष में थे लेकिन हमारे लिए पहले हमारा देश है।’
दो महीने बीत गए, नहीं चली एक भी गोली
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस और एनसीपी ने 370 हटाने का विरोध किया था और कहा था कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। 5 अगस्त 2019 को 370 हटाई गई है, अब 5 अक्टूबर भी बीत गया। खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी है।’