उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड, ब्लूप्रिंट तैयार, सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

उत्तराखंड में विधानसभा सत्र में यूनिफार्म सिविल कोड बिल को पेश कर जल्द ही उसे कानून की शक्ल दी जाएगी. यूसीसी के लिए बनी समिति अगले दो दिन में सीएम धाम को रिपोर्ट सौंप सकती है. उतराखंड की ही तर्ज़ पर गुजरात में भी लोकसभा चुनाव से पहले यूनिफार्म सिविल कोड लागू किया जा सकता है.

उत्तराखंड जल्द ही यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन सकता है. सूत्रों के मुताबिक उतराखंड में रंजना देसाई के नेतृत्व में बनी समिति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अगले एक से दो दिन में रिपोर्ट सौंप सकती है. दिवाली के बाद उतराखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी है.

विधानसभा सत्र में यूनिफार्म सिविल कोड बिल को पेश कर उसे कानून की शक्ल दी जाएगी. उतराखंड की ही तर्ज़ पर गुजरात भी लोकसभा चुनाव से पहले यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में आगे बढ सकता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1