चीन में नए साल (लूनर ईयर) के उत्सव में खलल पड़ गया है। रहस्यमय CORONA VIRUS का प्रकोप बढ़ने के कारण वुहान समेत 13 शहरों में सार्वजनिक परिवहन रोक दिया गया है। इससे चार करोड़ से ज्यादा आबादी वाले इन शहरों में आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। यही नहीं, चीन की दीवार के कुछ हिस्से समेत मंदिरों तक को बंद कर दिया गया है। नए साल पर मंदिरों में विशेष कार्यक्रम होते हैं। चीन में इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है और 830 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन के लिए हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। इस वैश्विक संस्था ने हालांकि अभी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित नहीं की। इस तरह की घोषणा होने पर कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास तेज कर दिए जाते हैं।