यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संघर्ष विराम की अपील की और एक अस्पष्ट बयान में चेतावनी दी कि कई शहरों पर हमला हो रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, “आज रात हमें मजबूती के साथ डटे रहना होगा. आज ही यूक्रेन का भविष्य निर्धारित होगा.” जेलेंस्की को अमेरिकी सरकार ने राजधानी कीव से निकलने को कहा था, लेकिन जेलेंस्की ने इससे इनकार कर दिया.
रूस ने शनिवार को अपनी सेना को यूक्रेन में अभियान तेज करने के लिए कहा. रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि कीव ने बातचीत से इनकार कर दिया जिसके बाद अब यूक्रेन को चारों तरफ से घेरा जाएगा. इससे पहले यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया था कि रूस की तरफ से किसी भी तरह की बातचीत की पेशकश नहीं की गई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोल्याक ने रूस पर आरोप लगाया है कि रूस का यह दावा गलत है कि उसकी तरफ से बातचीत की पेशकर हुई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा था कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से बातचीत के लिए युद्ध रोकने के लिए कहा था लेकिन यूक्रेन ने इससे इनकार कर दिया. इसे लेकर मिखाइल ने कहा कि हमने कोई वार्ता से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और राष्ट्रपति जेलेंस्की रूसी पक्ष की किसी भी शर्त को खारिज करते रहे हैं.
रूसी हमले के बाद यूक्रेन को मदद की सबसे ज्यादा उम्मीद अमेरिका और नाटो देशों से थी. इस बीच अमेरिका ने एक बड़ा ऐलान करते हुए यूक्रेन को मदद दी है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को कहा कि रूस के बेवजह युद्ध से खुद को बचाने में मदद करने के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को तत्काल सैन्य सहायता में अतिरिक्त 350 मिलियन डॉलर की मदद करेगा.

