उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने राजनीति में रखा कदम, वर्ली से किया नामांकन

महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। वहीं इस चुनावी माहौल के बीच महारष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर भी कशमकश जारी हैं। हालांकि इस बंटवारे के बीच ही भाजपा ने अपने 125 और शिवसेना ने अपने 124 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी। ऐसे में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष आदित्यनाथ ठाकरे महारष्ट्र विधानसभा के चुनाव में उतर चुके हैं।

बता दें आज आदित्य ठाकरे बीएमसी ऑफिस पहुंचकर वर्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। आदित्य ठाकरे ने नामांकन दाखिल करने से पहले मुंबई में एक मेगा रोड शो किया। इस मेगा रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उनके साथ चले। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने कहा कि जनता का प्यार देखर बेहद खुशी हो रही है। ये जनता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जनता जो जिम्मेदारी देगी उसे हम पूरे मन से निभाएंगे। इतना ही नहीं इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फोन कर आदित्य को आशीर्वाद दिया।

आदित्य ठाकरे मुंबई में रोड शो करने के बाद पर्चा भरा। ठाकरे खानदान से नामांकन करने वाले आदित्य पहले सदस्य बन गए हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी आदित्य के नामांकन में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने सुबह ही फोन कर आदित्य को आशीर्वाद दिया। उद्धव और भाई तेजस भी आदित्य के साथ मौजूद रहे।

हाल ही में पार्टी की एक बैठक में उत्साह के साथ आदित्य ने कहा था, ‘मैं चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने बड़ा कदम उठाया है। मेरे लिए यह सबसे बड़ा ऐतिहासिक क्षण है। मेरे खिलाफ किसी को खड़ा होने दीजिए, यह उसका अधिकार है। मैं किसी से डरता नहीं हूं, क्योंकि मुझे भरोसा है कि आप मुझे हारने नहीं देंगे।’

वहीं शिवसेना को हमेशा राजनीति में मराठी कार्ड खेलने के लिए जाना जाता रहा है। हिंदूवादी लाइन भी शिवसेना की पहचान रही है लेकिन राज्य विधानसभा के चुनावी गणित में अब काफी बदलाव आ चुका है। यही वजह है कि वर्ली इलाके में आदित्य ठाकरे के जगह-जगह पोस्टर-होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं। पोस्टर्स सिर्फ मराठी में नहीं नहीं बल्कि और भाषाओं में भी लग रहे हैं। ये पोस्टर अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, कुछ दक्षिणी भाषाओं में भी हैं। इस बार का महराष्ट्र विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होगा। वहीं चुनाव परिणाम भी 24 अक्टूबर तक आ जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1