यूपी के जनपद संभल में रविवार रात एक शादी समारोह में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। 2 लोगों की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया। वहीं ग्राम प्रधान ने मौत का कारण जहरीली शराब बताया है, लेकिन इस मामले में SP का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
मामला धनारी थाना के गांव नगला चतुर्भानपुर में एक शादी समारोह में शराबखोरी हो रही थी। इस बीच शराब पीने के बाद दो लोगों की हालत अचानक से बिगड़ गई। जिसके बाद दोनों को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं देर रात हुई दो मौतों के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम प्रधान ललतेश प्रधान का आरोप है कि युवकों की मौत की वजह जहरीली शराब है। वहीं SP यमुना प्रसाद का कहना है कि शादी समारोह में और लोग भी शराब का सेवन कर रहे थे। इसलिए पोस्टमार्टम के बाद ही वजह साफ हो पाएगी। वहीं एक रिश्तेदार ने बताया कि दो लोगों ने दो क्वार्टर शराब खरीदी थी। जिसमें से एक क्वार्टर शराब पीते ही दोनों बेहोश हो गए। आनन-फानन में दोनों को एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं प्रमाण के रूप में एक क्वार्टर मौके से बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।