सरकार की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बाद ट्विटर बंद करने लगी 1178 कथित खालिस्‍तानी अकाउंट

26 जनवरी को किसान ट्रैक्‍टर रैली (Kisan Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा (Delhi Violence) के बाद सरकार की ओर से ट्विटर को कई बार खालिस्‍तान (Khalistan) और पाकिस्‍तान की ओर से समर्थित भारत के खिलाफ चल रहे ट्विटर अकाउंट बंद करने को कहा गया। इसके बाजवूद ट्विटर इस मामले में हीलाहवाली कर रही थी। अब सरकार की ओर से ट्विटर (Twitter) को इस मामले में आदेश का पालन न करने पर IT act के सेक्‍शन 69A (3) के तहत कार्रवाई भुगतने की चेतावनी देने के बाद कंपनी एक्‍शन में आई है और भारत के खिलाफ चल रहे ऐसे अकाउंट बंद करने शुरू कर दिए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष सूत्रों ने कहा कि ट्विटर ने भारत सरकार को अब भरोसा दिया है कि कंपनी सरकार की आपत्तियों की ओर ध्‍यान देगी। इसके साथ ही सरकार की ओर से IT act के सेक्‍शन 69A के तहत भेजे गए नोटिस में कंटेंट पर उठाए गए सवालों पर भी गौर करेगी।

शीर्ष सूत्र के हवाले से यह भी कहा गया है कि ट्विटर पर ‘किसान नरसंहार’ हैशटैग के अंतर्गत जिन 257 अकाउंट से ट्वीट किया गया था, उनमें से 126 को बंद कर दिया गया। कुछ दिन पहले ट्विटर ने उन्‍हें सिर्फ ब्‍लॉक किया थ। उनमें से कई को फिर खोला गया. अब फिर से उनमें से कई को फिर से ब्‍लॉक कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1