Twitter Edit

Twitter Edit Feature: ट्विटर को लेकर सबसे बड़ी खबर,Twitter पर कैसे एडिट कर पाएंगे ट्वीट? यहां जानें सबसे आसान तरीका

Twitter Edit Feature: ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स के लिए उस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसकी डिमांड काफी समय से की जा रही है, ये फीचर है ट्वीट एडिट (Tweet Edit) करने का। जी हां, जल्द ही आप अपने ट्वीट (Twitter) को एडिट कर पाएंगे। अभी ट्वीट में अगर कोई गलती हो जाती है तो उसे डिलीट करना पड़ता है क्योंकि एडिट का ऑप्शन नहीं है, लेकिन ये समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है।

इस बारे में ट्विटर (Twitter) ने कहा कि यदि आपको कोई संपादित या एडिटड ट्वीट (Twitter Edit) दिखाई देता है तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हम एडिट बटन का परीक्षण कर रहे हैं। ये परीक्षण चल रहा है। ट्विटर (Twitter) के इस नए फीचर के जरिए यूजर अपने ट्वीट के पब्लिश होने के 30 मिनट बाद तक उसको कई बार एडिट कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ अन्य यूजर आपके ट्वीट की हिस्ट्री भी देख सकते हैं। इसका मतलब है कि एडिट करने से पहले आपने क्या लिखा था ये भी देखा जा सकता है।

ट्वीट को एडिट कैसे कर पाएंगे?

नए फीचर को लेकर ट्विटर (Twitter) ने कहा कि ट्वीट के साथ एडिट का ऑप्शन भी आएगा जिसके जरिए यूजर अपने ट्वीट को एडिट कर सकते हैं। सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि ट्वीट को आधे घंटे में कई बार एडिट किया जा सकता है। ट्वीट्स एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देंगे ताकि ये स्पष्ट हो सके कि ट्वीट को एडिट किया गया है। लेबल पर टैप करने से यूजर उस ट्वीट की हिस्ट्री पर पहुंच जाएंगे, जिसमें ट्वीट के पिछले सारे संस्करण शामिल होंगे। कंपनी ने कहा कि समय सीमा और पोस्ट की हिस्ट्री यहां एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पहले कहां मिलेगी सुविधा

ट्विटर (Twitter) ने कहा कि इस सुविधा का आंतरिक परीक्षण चल रहा है और इस महीने के अंत में ट्विटर (Twitter) की ब्लू सेवा के ग्राहकों के लिए इसका विस्तार किया जाएगा। हालांकि, यह परीक्षण पहले एक देश तक सीमित होगा। ट्विटर (Twitter) ब्लू यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है और अनडू फंक्शन जैसी सेवाएं प्रदान करता है जो उपयोगकर्ताओं को भेजे गए ट्वीट को पब्लिश होने से पहले संशोधित करने के लिए 60 सेकंड की विंडो देता है। ट्विटर (Twitter) ने कहा कि एडिट (Edit) का फीचर यूजर को टाइपो को ठीक करने, छूटे हुए टैग जोड़ने जैसी कई सुविधाएं देगा। ट्विटर (Twitter) ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह एडिट बटन पर काम कर रहा है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1