protest against getting the vaccine

कनाडा में ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन जारी, कोविड से बचाव की वैक्सीन लगवाने का कर रहे विरोध

कनाडा (Canada) की राजधानी ओटावा में संसद भवन के समक्ष हजारों ट्रक ड्राइवरों (Truck drivers) और नागरिकों का प्रदर्शन भीषण ठंड (शून्य से 16 डिग्री सेल्सियस कम) में लगातार दूसरे दिन जारी है। खुले में आकाश के नीचे ये लोग कोविड (Covid) महामारी से बचाव का टीका लगवाना अनिवार्य किए जाने और कई अन्य मसलों पर अपना गुस्सा जता रहे हैं। नजदीक ही प्रधानमंत्री आवास है। इसलिए सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री ट्रूडो परिवार के साथ अन्यत्र चले गए हैं। सोमवार से शुरू होने वाले संसद सत्र के मद्देनजर पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हटाकर वैकल्पिक रास्ता बनाया है। संसद में प्रधानमंत्री ट्रूडो का भाषण हो सकता है।


फ्रीडम कान्वाय के नाम से शनिवार सुबह शुरू हुई ट्रक ड्राइवरों (Truck drivers) की रैली में कुछ ही घंटों में हजारों अन्य लोग भी शामिल हो गए थे। विभिन्न रास्तों से आकर ये सब संसद के समक्ष जम गए। ट्रक ड्राइवरों (Truck drivers) ने वहां पर हार्न बजाने शुरू कर दिए। इस दौरान शहीद स्मारक पर भी हंगामा हुआ और कुछ शरारती तत्वों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर चढ़कर उछल-कूद की। इस पर आमजनों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इंटरनेट मीडिया पर आई तस्वीरें देखकर पुलिस हंगामा करने वालों की तलाश कर रही है। इस बीच ओटावा के मेयर जिम वाट्सन ने कहा है कि लोगों को सरकार के विरोध का अधिकार है लेकिन बाकी लोगों को सामान्य जीवन जीने का भी अधिकार है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।
प्रदर्शनकारी सरकार की ओर से चाहते हैं संतोषजनक जवाब

देश भर से आए इन ट्रक ड्राइवरों (Truck drivers) का गुस्सा इस बात को लेकर है कि देश की सीमा पार कर अमेरिका जाते समय इनसे कोविड (Covid) से बचाव वाली वैक्सीन (vaccine) लगवाने का प्रमाण पत्र मांगा जाता है। इनमें से तमाम वैक्सीन (vaccine) लगवाने को खतरनाक मानते हैं। जबकि सरकार विरोधी अन्य लोगों की मांगें अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर थीं। भीषण ठंड में ज्यादातर स्थानीय लोगों के रात में घर वापस जाने से संसद के सामने प्रदर्शनकारियों की संख्या कम हुई लेकिन कई हजार लोग फिर भी वहां बने रहे। ये लोग रविवार को भी संसद के समक्ष डटे रहे। प्रदर्शनकारी सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई जवाब देने वाला नहीं है। प्रदर्शनकारियों के गुस्से का निशाना संसद या नजदीक की कोई अन्य सरकारी संपत्ति न बने, इसके लिए इलाके में भारी पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं।


पीएम जस्टिन ट्रूडो, कर्मा कैफे में आप जो चाहे कर सकते हो’

कनाडा (Canada) में टीकाकरण के खिलाफ लगातार दूसरे दिन जारी विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाया है। प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है- कर्मा कैफे में आपका स्वागत है। यहां पर कोई मेनू (खान-पान की सूची) नहीं है। आप जो कार्य कर सकते हैं-वह यहां कर सकते हैं। जितना चाहें-उतना परोस सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1