3 मई को Lockdown खत्म होने के बाद भी ट्रेन-प्लेन चलना मुश्किल, PM मोदी लेंगे अंतिम फैसला!

Coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए देश तीन मई तक Lockdown है। Lockdown के खत्म होने की तारीख यानी 3 मई के तुरंत बाद अगर आप हवाई या ट्रेन की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो शायद आपको निराशा हाथ लगेगी। भारत में Coronavirus को लेकर बने मंत्रियों का समूह (GoM)तीन मई के फौरन बाद ट्रेनें चलाने के पक्ष में नहीं है। PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। मंत्रियों के समूह (GOM) की बैठक में कहा गया कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय पर पीएम मोदी ही अंतिम निर्णय लेंगे।

GOM फिलहाल यात्री गाड़ियां शुरू करने के पक्ष में नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि रेल गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं। सूत्रों ने बताया कि सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया तथा अन्य निजी एयरलाइंस को 3 मई के बाद बुकिंग न करने को कहा गया है। यह जानकारी मंत्री समूह की बैठक में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों ने नाम जाहिर न होने देने की शर्त पर कही। बता दें कि शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उनके घर पर GOM की बैठक हुई थी। इसमें एक सुझाव था कि हवाई यात्रा 15 मई को शुरू की जा सकती है। इस चर्चा में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, विमानन मंत्री हरदीप पुरी सहित कई मंत्रियों ने भाग लिया। हालांकि, अंतिम निर्णय के लिए इस बैठक में हुई चर्चा से PM नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जाएगा।

इस बीच एयर इंडिया ने कहा था कि उसने कुछ मार्गों पर 4 मई से घरेलू उड़ानों के लिए और 1 जून से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। बैठक में शामिल होने वाले एक अधिकारी ने कहा कि हवाई और रेल यात्रा कब से शुरू होगी, इस बारे में किसी विशेष तारीख पर कोई चर्चा नहीं हुई। फिलहाल यही कहना उचित होगा कि अभी लंबा समय लगेगा। यह निश्चित तौर पर 3 मई से आगे बढ़ेगा।

गौरतलब है कि Lockdown का दूसरा चरण 3 मई को समाप्त होगा। लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि हवाई और रेल यात्रा को शुरू करने को लेकर अंतिम फैसला PM नरेंद्र मोदी लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में एक सुझाव यह भी था कि लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, जो नन स्टॉप ट्रेनें होंगी। इससे पहले नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1