आखिर क्यों मिल रहा टमाटर एक रूपया किलो

देश की राजधानी दिल्ली की थोक मंडियों में Tomatoe, Onion समेत तमाम सब्जियों के दाम में इस महीने भारी गिरावट आई है। फलों और सब्जियों की एशिया की सबसे बड़ी थोक मंडी, दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में Tomatoe एक रुपया प्रति किलो से भी कम भाव पर बिकने लगा है।

मंडी के कारोबारी और आढ़ती बताते हैं कि सब्जियों के फुटकर विक्रेताओं की तादाद मंडी में काफी कम हो गई है, जिसके कारण मांग कम है। ओखला मंडी के आढ़ती विजय अहूजा ने एजेंसी को बताया कि मंडी में दो रुपये किलो भी Tomatoe का कोई लेवाल नहीं है।

उन्होंने बताया कि Tomatoe ही नहीं, अन्य हरी सब्जियां भी औने-पौने दाम पर बिक रही हैं। अहूजा ने बताया कि घिया का थोक भाव 2 से 3 रुपये प्रति किलो हो गया है और तोरई 6 रुपये किलो बिक रही है। इसी प्रकार, अन्य सब्जियों के दाम में भी गिरावट आई है। Onion
का औसत भाव इस महीने में अब तक 1 से डेढ़ रुपये कम हो गया है, जबकि Onion के भाव का निचला स्तर 2.50 रुपये किलो तक हो गया है।

अहूजा ने बताया कि दिल्ली से लाखों लोगों के पलायन कर जाने से दाम घट गया है। आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियम मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंदर शर्मा ने बताया कि मंडी में लेवाल कम हो जाने के कारण Tomatoe समेत तमाम सब्जियों के दाम में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि रेस्तरां, ढाबा सब बंद हैं, जिसके कारण खपत मांग घट गई है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि टोकन सिस्टम के कारण ग्राहकों को काफी इंतजार करना पड़ जाता है, जिससे वे सब्जी लेने के लिए मंडी नहीं आना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि मंडी में भीड़भाड़ कम करने और Social Distancing का पालन करने के लिए टोकन सिस्टम से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। मंडी के एक अन्य कारोबारी ने कहा कि दिल्ली से लाखों मजदूर पलायन कर चुके हैं, लिहाजा सब्जियों की खपत कम हो गई है, लेकिन फलों की मांग कम नहीं हुई है, इसलिए फलों के दाम में कमी नहीं आई है।

आजादपुर मंडी एपीएमसी के रेट के अनुसार, Tomatoe का थोक भाव जहां एक मई को 6-15.25 रुपये प्रति किलो था, वहां विगत तीन दिनों से यह 0.75-5.25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसी प्रकार Onion का थोक भाव जहां एक मई को 4.50-11.25 रुपये प्रति किलो था, वहीं शनिवार को यह 2.50-8.50 रुपये प्रति किलो था।

हालांकि देश की राजधानी और आसपास के इलाकों की कॉलोनियों में सब्जी विक्रेता Tomatoe 15-20 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं। इसी प्रकार अन्य सब्जियों के दाम भी थोक भाव से काफी ऊंचे चल रहे हैं। इस बारे में दिल्ली के आर.के. पुरम में फल और सब्जी बेच रहे शिवपाल ने बताया कि मंडी से वह थोक में जो सब्जी या फल लाते हैं, उनमें से कुछ सब्जी व फल खराब हो जाते हैं। इसके अलावा किराया इस समय ज्यादा लग रहा है, इसलिए उनको थोक बाजार के मुकाबले ऊंचे दाम पर बेचना पड़ता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1