fourth Sawan Somwar 2023

Sawan Somwar 2023 : सावन का दूसरा सोमवार आज, जानिए शिवजी की पूजा विधि और जलाभिषेक का समय

Sawan Somwar 2023 : सावन माह को हिंदू धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जोकि भगवान शिव की अराधना के लिए समर्पित होता है. भगवान शिव को भी सावन माह अतिप्रिय है. इसलिए इस पूरे महीने शिवभक्त भगवान शिव की उपासना करते हैं और व्रत रखते हैं. बता दें कि इस साल सावन की शुरुआत 04 जुलाई से हुई है और 31 अगस्त को सावन समाप्त हो जाएगा.

वैसे तो सावन महीने का अपना विशेष महत्व है. लेकिन सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. इस दिन शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखे जाते हैं. 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार का व्रत रखा गया था अब 17 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा.

इस साल सावन में कुल 8 सोमवार

इस साल सावन महीने में कई अद्भुत और दुर्लभ योग बने हैं. सावन महीने में ही इस बार अधिकमास लगा है, जिसे पुरुषोत्तम मास या मलमास कहा जाता है. अधिक मास लगने के कारण सावन महीने की अवधि भी बढ़कर 59 दिनों की हो गई है और इस कारण इस साल सावन में कुल 8 सोमवारी व्रत रखे जाएंगे. इसमें 4 सावन सोमवार और 4 अधिकमास सावन सोमवार के व्रत शामिल हैं.

सावन के दूसरे सोमवार ऐसे करें पूजा

सावन के दूसरे सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करने और व्रत रखने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है और भोलेनाथ सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. सावन के दूसरे सोमवार सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और इसके बाद पूजा की तैयारियां शुरू करें. इस दिन मंदिर जाकर शिवलिंग पर विधि-विधान से पूजा करें. सबसे पहले गंगाजल, शुद्ध जल या दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें. फिर शिवलिंग पर चंदन लगाए. अब अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते और भस्म आदि अर्पित करें. शहद, फल, मिठाई, शक्कर आदि को आप भोग स्वरूप चढ़ा सकते हैं. इसके बाद धूप-दीप दिखाएं और भगवान की आरती करें. सावन सोमवार के दिन शिवजी के मंत्रों का जाप करना और शिव चालीसा का पाठ करना अत्यंत फलदायी माना जाता है.
सावन के दूसरे सोमवार पर 4 शुभ योग (Sawan Somwar 2023 Shubh Yog)
17 जुलाई 2023 को सावन सोमवार पर 4 शुभ योग का निर्माण हो रहा है. सावन के दूसरे सोमवार के दिन ही अमावस्या तिथि पड़ रही है, सोमवार का दिन पड़ने से इसे सोमवती अमावस्या कहा जाएगा. साथ ही इसी दिन पुनर्वसु नक्षत्र का निर्माण होगा और हर्षण व सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनेंगे.

दूसरे सावन सोमवार के लिए पूजा सामग्री (Sawan Somwari 2023 Puja Samagri)
कल सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. पूजा के लिए पहले से इन सामग्रियों को इकट्ठा कर लें. सावन सोमवारी की पूजा के लिए आपको कच्चा दूध, गंगाजल, दही, घी, शहद, भांग, धतूरा, शक्कर, केसर, चंदन, बेलपत्र, अक्षत, भस्म, रुद्राक्ष, शमी पत्र, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, फल, कपूर, धूप, दीप, फूल, इत्र, पंचमेवा, काला तिल और सोमवार व्रत कथा के पुस्तक की आवश्यकता पड़ेगी.

दूसरे सावन सोमवार पर शुभ मुहूर्त (Sawan Somwar 2023 Shubh Muhurat)
17 जुलाई 2023 को सावन के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा. इसी दिन सावन अमावस्या भी है. इसे हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है. साथ ही सावन के दूसरे सोमवार के दिन ही सूर्य देव कर्क राशि में विराजमान रहेंगे. कल पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. साथ ही व्याघात और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00-12:55 तक रहेगा और राहुकाल शाम 05:37 से 07:20 तक रहेगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1