आज दुनिया के तमाम देशों में ब्लैक फ्राइडे मनाया जा रहा है। आज का दिन क्रिसमस की शॉपिंग के लिए जाना जाता है। पहले ये अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में ही मनाया जाता था। लेकिन अब दुनिया के तमाम देशों में ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है।
ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे के अगले दिन को मनाया जाता रहा है। ये पारंपरिक तौर पर क्रिसमस की खरीदारी के लिए खास तौर से माना जाता है। आज के दिन संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी दुकानों में बंपर छूट और ऑफर्स होते हैं। ब्लैक फ्राइडे का प्रचलन तमाम देशों में भी बढ़ रहा है।
आपको बता दें सबसे पहले ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत अमेरिका ने की थी। और भारत में इस सेल को साल 2018 में सबसे पहले ईबे शॉपिंग साइट ने शुरू किया था। अब भारतीय कस्टमर्स को भी ब्लैक फ्राइडे सेल का इंतजार रहता है। अमेजन, ईबे जैसी बड़ी ई-कॉमर्स साइट ब्लैक फ्राइडे सेल में शामिल होती हैं। इसमें भारतीय ग्राहकों को कई इटरनेशनल प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिल जाता है।
