संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया है। पहले दिन दोनो सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के मुदुदे पर लोकसभा में जमकर शोरशराबा किया गया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मां की। जिसे देखते हुए आज बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक आज होने वाली संसदीय दल की बैठक सुबह ठीक 9.30 बजे शुरू होगी। खबर है कि बैठक पीएम मोदी की अगुवाई में होगी जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीजेपी के अन्य नेताओं के मौजूद रहने की खबर है। आज होने वाली बैठक कई मायने में काफी अहम मानी जा रही है।
