जम्मू- कश्मीर में तिरंगे ने रचा इतिहास !

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू- कश्मीर में तिरंगे ने इतिहास रचा है । श्रीनगर के सचिवालय से राज्य के झंडे को हटा दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते तक दोनों झंडे एक साथ लगे थे । अधिकारियों का कहना है कि अब सभी सरकारी दफ्तरों पर तिरंगा ही लगाया जाएगा । भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था, जिसके बाद से राज्य के सभी विशेषाधिकार समाप्त हो गए हैं ।
अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले जम्मू-कश्मीर का अपना संविधान, झंडा और दंड संहिता थी ।लेकिन 370 हटाए जाने के बाद अब वहां भारतीय संविधान लागू होगा । राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों पर तिरंगा लहराया जाएगा और भारतीय दंड सहिता लागू की जाएगी । जम्मू- कश्मीर के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक अब केंद्र शासित जम्मू- कश्मीर और केंद्र शासित लद्दाख के उपराज्यराल होंगे । इसके साथ ही उनका कार्यकाल अब 6 साल की जगह 5 साल का होगा ।
सरकार के लिए जम्मू- कश्मीर से अनुच्धेद 370 को हटाना एक बड़ी चुनौती है। इसी लिहाज से घाटी में 35 हजार से अधिक सुरक्षाबल को तैनात किया गया है । ज्ञात हो कि 370 हटने के बाद राज्य के कई इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1