अपने टिकटॉक वीडियोज के लिए पाकिस्तान में फेमस हरीम शाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हरीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कांफ्रेंस रूम में शूट किया है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी लोग पाकिस्तान की इमरान सरकार की जमकर मजाक बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक टिकटॉक गर्ल ने इस वीडियो को हाई-सिक्यॉरिटी वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कॉन्फ्रेंस रूम में शूट किया है। हरीम शाह वीडियो में बड़े ही मस्त अंदाज में घूमती-फिरती दिख रही हैं। हरीम थोड़ी देर बाद बैठ जाती हैं, जहां पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बैठते हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में पंजाबी और हिंदी सॉन्ग की धुन सुनाई दे रही है।
हरीम का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया यूजर्स ने आलोचना करना शुरू कर दिया। वहीं, वीडियो को देख पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हरीम शाह का कहना है कि वह इजाजत लेकर ही मंत्रालय के ऑफिस में दाखिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि अगर नियमों के खिलाफ था तो अधिकारियों को उन्हें वीडियो बनाने की इजाजत नहीं देनी थी।
हरीम ने कहा, मैं नेशनल असेंबली भी गई थी। वहां से मैंने अपना पास लिया और उसके बाद विदेश मंत्रालय में दाखिल हुई। मुझे वहां किसी सुरक्षाकर्मी ने नहीं रोका। हरीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर कुछ लोग नाराजगी जता रहे थे तो कुछ इमरान खान सरकार का मजाक भी बना रहे हैं।