Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023: भद्रा के साये में इस साल का रक्षाबंधन, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त व विधि

Raksha Bandhan 2023: सावन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सावन माह में पड़ने वाले त्योहार भी अब नजदीक आ चुके हैं. सावन में ही हिन्दू धर्म में भाई-बहन के प्रेम का अटूट त्योहार रक्षाबंधन भी पड़ता है. न केवल सांस्कृतिक बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी इस त्योहार का काफी महत्व है. इस दिन मंदिरों में भी लोग भगवान को रक्षा सूत्र या फिर राखी बांधते हैं. वैदिक काल से ही रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा चली आ रही है. ब्राम्हण अपने यजमान को रक्षा सूत्र बांधते रहे हैं.रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर कई सारी पौराणिक कहानियां प्रचलित हैं. वहीं इस साल पड़ने वाला रक्षाबंधन का त्योहार बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि यह बेहद ही शुभ योग में पड़ रहा है. आइए जानते हैं किस दिन है रक्षाबंधन और यह किन खास योग में पड़ रहा है.

इस दिन रक्षाबंधन

रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. देश के कुछ जगहों पर इस दिन कजरी पूर्णिमा भी मनाई जाती है. वहीं राखी बांधते समय में भद्रा काल का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस काल में राखी बांधने से भाई बहन के रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है. हिन्दू पंचाग के अनुसार इस बार सावन में 59 दिन पड़ रहे हैं. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को पड़ रहा है.

रक्षाबंधन 2023 पर शुभ मुहूर्त

हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का त्योहार पड़ता है. इस साल पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से होगा जो कि 31 अगस्त गुरुवार की सुबह 07 बजकर 5 मिनट तक रहेगी. पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा का भी आरंभ हो जाएगा और यह 30 अगस्त को रात्रि में 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी. रात में 9:02 मिनट के बाद ही राखी बांधना उत्तम रहेगा. वहीं ज्योतिष के जानकारों के अनुसार राखी बांधने का सबसे शुभ समय रात में ही 9 बजकर 9 मिनट तक रहेगा. यानी की केवल सात मिनट.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1