Nose Picking: कई बार बच्चों को ऐसी कुछ आदतें लग जाती हैं, जिसकी वजह से पब्लिक प्लेस में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, जिसमें से एक है नाक में उंगली डालने की आदत। एक बार इसकी आदत पड़ जाए, तो इसे छुड़ाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, तो अगर आपके बच्चे को भी लग गई है ये आदत, तो आई एम स्योर आप भी इसे छुड़ाने के उपाय सोचते रहते होंगे। ऐसे में यहां दिए गए टिप्स आ सकते है आपके बेहद काम।
बच्चों की नकल उतारें
ये एक कारगर तरीका हो सकता है बच्चों की इस आदत को छुड़ाने का। जब भी बच्चे नाक में उंगली डालें, तो आप भी ऐसा ही करें। इसे देखकर वो समझ सकेंगे कि ऐसा करना कितना गंदा लगता है। धीरे-धीरे वह अपनी इस आदत को छोड़ देंगे।
जेब में रखें रुमाल
बच्चों को जेब में रुमाल रखने और इसका इस्तेमाल करने की आदत डालें, जिससे अगर उनके नाक से म्यूकस निकलें या सर्दी या जुकाम हो, तो वह नाक में उंगली डालने की जगह रुमाल का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही उन्हें हाथ भी साफ करने की आदत डलवाएं।
बच्चों को बिजी रखें
इस बात को दिमाग से निकाल दें कि नाक में उंगली डालना किसी तरह की कोई बीमारी है। ये बस एक आदत है, जिससे छुटकारा पाना इतना आसान नहीं है। सबसे अच्छा तरीका इस आदत को छुड़ाने का है कि आप बच्चों को अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज़ में बिजी रखें, फिर चाहे वो स्पोर्ट्स हो, क्रॉफ्ट, पेंटिंग या फिर कोई इंस्ट्रूमेंट्स को बजाना।