Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement

Parineeti-Raghav Engagement: राघव -परिणीति की सगाई में सेलेब्स और राजनेताओं का लगेगा मेला, यहां जानें गेस्ट लिस्ट

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा लंबे समय से एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. लगातार एक साथ स्पॉट होने के बाद इन दोनों की शादी और सगाई की चर्चा भी काफी रही है. ऐसे में अब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) सगाई करने जा रहे हैं. इस बीच हम आपको राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई से जुड़ी जानकारी देंगे.


राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सगाई की डिटेल्स

दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा की सगाई कल 13 म‌ई को होगी. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की सगाई की थीम के बारे में जिक्र किया जाए तो इस खास दिन के लिए बॉलीवुड थीम को अपनाया गया है. अपनी लाइफ के इस स्पेशल दिन पर राघव चड्ढा पवन सचदेवा की डिजाइन की हुई अचकन और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगीं.

इसके अलावा बात की जाए कार्यक्रम का शेड्यूल को लेकर तो कार्यक्रम की शुरुआत शाम तकरीबन 5 बजे से शुरू होगी, सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा, इसके बाद अरदास और फिर 8 बजे सगाई और उसके बाद डिनर का कार्यक्रम रखा गया है.

ये रही राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई की गेस्ट लिस्ट

बी टाउन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की ये सगाई क्लोज रिंग सेरेमनी कही जा सकती है. जिसमें परिवार और क्लोज फ्रेंड्स के 150 लोगों को सगाई का न्यौता दिया गया है.

बात करें परी और राघव के स्पेशल गेस्ट के बारे में तो मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और बॉलीवुड की सुपरस्टार प्रियंका चौपड़ा समेत राजनीति और बॉलीवुड से जुड़ी क‌ई बड़ी हस्तियां इस सगाई समारोह में शामिल होंगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1