बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, एक्ट्रेस राधिका मदान व करीना कपूर की स्टारर फिल्म ‘English Medium’ का नया गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का टाइटल ‘Ek Zindagi’ है। ‘English Medium’ के इस नए गाने में बाप-बेटी के रिश्ते के इमोशनल जर्नी को दिखाया गया है। फिल्म के गाने में राधिका ख़ूब पढ़ाई करके आगे बढ़ना चाहती है। वह लंदन जाना चाहती है। वहीं आप गाने में देख सकते हैं कि राधिका लंदन पढ़ने के लिए जाती है। इतना ही नहीं गाने में करीना कपूर और डिंपल कपाड़िया की झलक भी आपको देखने को मिलेगी।
जानकारी के अनुसार इस गाने को तनाषिका सांघवी और सचिन-जिगर ने गाया है। इसका म्यूजिक भी सचिन-जिगर ने दिया है। वहीं जिगर सरैया ने गाने के लिरिक्स भी लिखे हैं।
फिल्म में मिडिल क्लास फैमिली के सिंगल फादर की कहानी को दिखाया गया है। जिसकी बेटी लंदन में पढ़ने का सपना संजोती है। बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए उसके पिता अपनी पूरी जान लगा देते हैं। अब इरफान खान अपनी बेटी के सपने को कैसे पूरा करेंगे ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
फिल्म के ट्रेलर में बाप बेटी के बीच की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग के अलावा बेटी के लिए बाप के स्ट्रगल को भी बखूबी दिखाया गया है। मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था। इरफान की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी।
होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘English Medium’ में इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा, डिंपल कपाड़िया भी हैं।