झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी थी , जो 13 नंवबर तक जारी रहेगी। पहले चरण की सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। झारखंड के पहले चरण का चुनावी संग्राम नक्सल प्रभावित इलाकों में होगा। राज्य के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई थी । जो 13 नवंबर तक जारी रहेगी। नामांकन-पत्रों की जांच 14 नवंबर को होगी और 16 नवंबर तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। पहले चरण में सीपीआई विधानसभा के 4 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है ।
आज नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन है और सीपीआई के चार प्रत्याशी है जो नामंकन करंगे जिसमे पांकी से पूरण चन्द साहू, भवनाथपुर से रामेश्वर अकेला, गुमला से विश्वनाथ उरांव और छतरपुर से जनेश्वर भुइयां हैं।
