रघुवर दास बोले जनता के सशक्तिकरण में है बीजेपी की दिलचस्पी

सीएम रघुवर दास ने कहा है कि देश और राज्य में वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी। 2014 एवं 2019 के जनादेश ने बताया कि एक आम आदमी भी प्रधानमंत्री और एक मजदूर भी राज्य का मुख्य सेवक बन सकता है। परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करने वाले लोकतंत्र के विरोधी हैं। राज्य गठन के बाद से कांग्रेस, आरजेडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्वार्थ की राजनीति कर झारखंड के विकास को शिथिल कर दिया था।

2014 के बाद से अब तक 5 वर्ष में वर्तमान सरकार ने विकास की राजनीति की है। भवनाथपुर वासी मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करें। राज्य हित को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे तो विकास से भवनाथपुर को कोई अछूता नहीं कर सकता। मुझे उम्मीद है भवनाथपुर में कमल जरूर खिलेगा। क्योंकि आपके प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पिता ने यहां की जनता के लिए सिंचाई समेत अन्य विकास कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सीएम बुधवार को भवनाथपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

हमारा उद्देश्य लोगों का सशक्तिकरण

सीएम ने कहा कि 1152 करोड़ रुपये की लागत से सोन परियोजना को पूरा किया जा रहा है। आने वाले दो-तीन वर्षों में यह पूर्ण हो जाएगा, इसके बाद गढ़वा समेत अन्य जिले के किसानों को तीन फसल हेतु पानी मिलेगी। आपने अनुभव किया होगा कि विपक्ष की दिलचस्पी सिर्फ सत्ता प्राप्त करने की है, लेकिन वर्तमान सरकार की दिलचस्पी लोगों के सशक्तिकरण में है। उनके आर्थिक उन्नयन और विकास में है। विगत 5 वर्ष में हमारा प्रयास रहा है कि गांव के लोगों को भी शहरों की भांति सुविधा प्राप्त हो. इस निमित्त कई कार्य हुए हैं।

  • राज्य संपोषित योजना से 91.93 किमी पथ, पीएमजीएसवाई के तहत 54.27 किमी पथ, जिला योजना अनाबद्ध निधि से 9.75 किमी पथ का निर्माण हुआ। 4 पुलिया का निर्माण वर्तमान सरकार ने सुनिश्चित किया। केंद्रीय सहायता से 2.45 किंक पथ का निर्माण भी कराया गया। इस तरह कुल 131.91 0 किमी सड़क का निर्माण कराया गया एवं 7 1.62 किमी सड़क निर्माण प्रस्तावित है।
  • खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।
  • बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए चार सब स्टेशनों विशुनपुरा, भवनाथपुर, परसवान एवं डंडई का निर्माण कराया जा रहा है, एवं भवनाथपुर के 31814 घरों को बिजली से आच्छादित किया गया।
  • वृद्ध पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के तहत सगमा, पनघटवा, कुंभाखुर्द, भवनाथपुर, केतार, खरौंधी एवं रमणा में कुल 7 स्थानों पर एवं मिनी जिला पूर्ति योजना के तहत कुल 187 योजना प्रस्तावित है।
  • वर्तमान सरकार ने 11732 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना, 107 परिवारों को अंबेडकर आवास योजना, 3763 परिवारों को इंदिरा आवास योजना, 118 लाभुकों को बिरसा आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया है।
  • भवनाथपुर में कौशल विकास केंद्र के माध्यम से 685 नामांकन हुआ एवं 261 युवाओं को प्रशिक्षण एवं 261 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
  • महिला सशक्तिकरण के लिए 2415 सखी मंडलों का गठन किया गया, जिसमें कुल 29429 महिलाएं जुड़ी हैं।
  • भवनाथपुर के 4516 किसानों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित किया गया, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत कुल 390 लाभुक लाभान्वित हुए, 49562 पेंशन धारियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
  • 256 ग्राम विकास आदिवासी विकास समिति का गठन कर 231 योजनाओं को क्रियान्वित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1