Ashwini Vaishnaw

यहां खुलेगा ChatGPT बनाने वाली OpenAI का पहला ऑफिस,केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

OpenAI अब भारत में अपने पहले ऑफिस को खोलने की तैयारी कर रही है, यह कदम भारत में प्रतिभाशाली तकनीकी विशेषज्ञों की उपस्थिति को देखते हुए उठाया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे भारत के डिजिटल इनोवेशन में वृद्धि का प्रमाण बताया है.

ChatGPT को डेवलप करने वाली कंपनी OpenAI इस साल के अंत तक नई दिल्ली में अपने पहले ऑफिस को खोलने की तैयारी में है. इंडिया में अपना पहला ऑफिस खोलने के पीछे का कारण ये है कि ओपनएआई अब अपनी उपस्थिति को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहती है और भारत कंपनी के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण मार्केट है.

भारत में खुलने वाले इस नए ऑफिस के लिए एक डेडिकेटेड लोकल टीम की हायरिंग का काम भी शुरू हो गया है. ओपनएआई (OpenAI) की ये नई टीम लोकल पार्टनर, सरकार, डेवलपर्स, बिजनेस करने वाली कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ रिलेशनशिप को मजबूत करने पर फोकस करेगी.
भारत में है बढ़िया टैलेंट
OpenAI CEO Sam Altman ने कहा कि भारत में एआई के लिए उत्साह और अवसर अविश्वसनीय है. भारत में वैश्विक एआई लीडर बनने के लिए सभी आवश्यक तत्व मौजूद हैं जैसे कि अद्भुत टेक टैलेंट,वर्ल्ड क्लास डेवलपर इकोसिस्टम और इंडियाएआई मिशन के जरिए मजबूत गर्वमेंट सपोर्ट आदि. सैम ऑल्टमैन ने कहा कि एडवांस एआई (AI) को पूरे देश में और अधिक सुलभ बनाने और भारत के लिए और भारत के साथ एआई को बिल्ड करने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहला कदम है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने OpenAI के लिए कही ये बात
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि ओपनएआई (OpenAI) का भारत में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय डिजिटल इनोवेशन और एआई अपनाने में देश के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाता है. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई टैलेंट और एंटरप्राइज स्केल सॉल्यूशन में मजबूत निवेश के साथ, भारत एआई परिवर्तन की अगली लहर को आगे बढ़ाने के लिए अद्वितीय स्थिति में है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, एआई (AI) के लाभ को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में ओपनएआई की साझेदारी का हम स्वागत करते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1