आतंक का जाल बिछाने की फिराक में ISIS, खतरनाक मंसूबे का सबूत है फिलीपींस

आतंकी संगठन ISIS एक बार फिर आतंक का जाल बिछाने की फिराक में है। इसके लिए ISIS बड़े पैमाने पर सक्रिय हो रहा है। अब इस संगठन के टारगेट पर ऐसे देश हैं जहां पर लंबे समय से किसी तरह की आतंकी गतिविधि नहीं हुई। ऐसे शांतप्रिय देशों को अब ISIS निशाना बना रहा है। ऐसे देशों में ISIS अपने कैंप में ट्रेंड किए गए आतंकियों को भेज रहा है और वहां के अमन चैन को खत्म कर दहशत फैलाने का काम कर रहा है।
बीते कुछ महीनों में इंटेलीजेंस एजेंसियों के पास भी ऐसे इनपुट आए हैं जिससे इस बात की पुष्टि हुई है। इस तरह की खुफिया सूचना मिलने के बाद अब तमाम शांतिप्रिय देशों में बेचैनी है वो अपने यहां की शांति को बनाए रखने के लिए इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए काम कर रहे हैं। रविवार को फिलीपींस में हुए मानव बम विस्फोट के बाद एक बार फिर से इस तरह की बातों को पूरा बल मिल गया है।
मुस्लिम महिला के कपड़े पहनकर किया विस्फोट
अधिकारियों ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने रविवार को एक पारंपरिक मुस्लिम महिला के कपड़े पहने उसके बाद दक्षिणी फिलीपींस में जोलो द्वीप के एक सैन्य शिविर के बाहर बम विस्फोट करने के बाद मर गया, इस विस्फोट में उसकी खुद तो मौत हो गई लेकिन किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलीपींस में आत्मघाती हमले अब तक कभी नहीं हुए थे लेकिन जुलाई 2018 से यहां पर इस तरह के अब तक 4 हमले हो चुके हैं। ISIS ने पिछले तीन आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी भी ले ली है।

हमले के बाद सैन्य बयान के अनुसार रविवार को जिस व्यक्ति ने मुस्लिम महिला के कपड़े पहनकर हमला किया वो पूरी तरह से विदेशी लग रहा था। अधिकारियों ने हमलावर के लिंग की पुष्टि नहीं की थी। ISIS का दावा है कि फिलीपींस के बाजार में उसने जो विस्फोट कराएं है उसमें सात लोग घायल हुए। अन्य किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

फिलीपींस में दहशत फैला रहा ISIS
आतंकवादियों को फिलीपींस में हमले करने की बहुत संभावना है। ब्रिटेन काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग में विदेश में सुरक्षित रहने और आतंकवादी हमले की स्थिति में क्या करना है, इसके बारे में वो जानकारी भी दे रहे हैं और इनसे कैसे बचाव किया जा सकता है उसके बारे में लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं। आतंकवादी समूह हमलों की योजना बनाते रहते हैं। देश और कहीं भी, कभी भी राजधानी मनीला में और विदेशियों द्वारा देखे जाने वाले स्थानों, जैसे हवाई अड्डों, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक परिवहन इलाके में विस्फोट कर देते हैं। ये आतंकी संगठन मेट्रो स्टेशनों और पूजा स्थलों को भी निशाना बना रहे हैं जहां पर एक समय में अधिक से अधिक लोग जमा होते हैं। इन जगहों पर आतंकी संगठन तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों और छोटे हथियारों का उपयोग करके कर रहे हैं।
फिलीपींस में एक्टिव हैं कई आतंकी संगठन
फिलीपींस में कई आतंकवादी समूह सक्रिय हैं जो एक खतरा बन रहे हैं। इन समूहों में शामिल हैं न्यू पीपुल्स आर्मी (NPA), अबू सय्यफ ग्रुप (ASG), जेमाह इस्लामिया (JI) और अन्य संबद्ध समूह। दो मुख्य विद्रोही समूहों के भीतर, मोरो नेशनल लिबरेशन फ्रंट (MNLF)और मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ़) के तत्वों को सुरक्षा खतरा बना हुआ है।

किसी भी जहाज को निशाना बना सकते आतंकी संगठन
मई 2017 में, फिलिपींस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि आतंकवादी समूह अबू सय्यफ सुलु सागर में द्वीपों के आसपास (फिलिपींस) और समुद्र / द्वीपों सहित द्वीपों के अपहरण का संचालन करने वाला हो सकता है। सबा (मलेशिया) का पूर्वी तट। क्षेत्र में नौकायन करने वाले किसी भी जहाज को निशाना बनाया जा सकता है। आपको इस समय यात्रा योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए और विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए। 11 और 12 अप्रैल 2017 को, फिलीपीन के अधिकारियों ने इनाबंगा, बोहोल में भारी सशस्त्र व्यक्तियों के साथ टकराव किया, जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु हो गई। यह जानकारी के जवाब में था कि एक समूह क्षेत्र में अपहरण का संचालन करने की योजना बना रहा था। वाणिज्यिक शिपिंग कंपनियों को उंचाई अपनाने की सलाह दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1