अब इस राज्य में पैंगबर पर किया गया अभद्र कमेंट, मैसेज वायरल होते ही बवाल

तेलंगाना के आदिलाबाद शहर में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव का माहौल पैदा हो गया. लोग विरोध-प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने व्हाट्सएप ग्रुप में पैगंबर मोहम्मद को लेकर अपमानजनक पोस्ट शेयर किया. इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार की रात बड़ी संख्या में लोग वन टाउन थाने के सामने जमा हो गए.

विरोध के कारण पैदा हुआ तनाव

विरोध-प्रदर्शन के कारण तनाव का माहौल पैदा हो गया. कुछ लोगों ने थाने में जबरन घुसने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज का प्रयोग किया. वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उदयकुमार रेड्डी ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है. रेड्डी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मौके पर अतिरिक्त बल तैनात

घटना के बाद, पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिए है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने और कुछ अन्य लोगों ने अपमानजनक पोस्ट पर आपत्ति जताई तो आरोपी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. बता दें कि नूपुर शर्मा का मामला सामने आने के बाद देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश के कई हिस्सों में उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1