Tejashwi Yadav Engagement: लंबे अंतराल के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में फिर से शहनाई बजने वाली है. दरअसल बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं इसको लेकर परिवार में कार्यक्रम शुरू भी हो गया है. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव गुरुवार को पहले अपनी जीवन संगिनी के साथ सगाई करेंगे और इसके बाद आने वाले कुछ दिनों में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
सबसे अहम सवाल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की दुल्हन को लेकर उठ रहा है, क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन वह लड़की है जिसे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपना दिल दे बैठे और जीवन संगिनी बनाने जा रहे हैं. जानकारी मिली है उसके मुताबिक लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने छोटे बेटे की शादी हरियाणा में कर रहे हैं.
मूल रूप से लड़की का परिवार हरियाणा और दिल्ली का रहने वाला है और लड़की-लड़का यानी तेजस्वी और उनकी होने वाली दुल्हन दोनों काफी दिनों से एक-दूसरे को जानते पहचानते हैं. दरअसल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से पहले भी लालू प्रसाद यादव अपनी एक बेटी की शादी हरियाणा में कर चुके हैं, ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में होने वाली इस दूसरे रिश्तेदारी के भी डोर कहीं ना कहीं लालू प्रसाद के समधियाना से जुड़े हुए हैं.
लालू प्रसाद के बेटे की सगाई में उनके परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों के आने की संभावना है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सगाई यानी रिंग सेरेमनी कल गुरुवार को दिल्ली में ही किसी होटल में होने वाली है. इसको लेकर परिवार द्वारा भी पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है.
अंतरजातीय विवाह कर रहे हैं तेजस्वी
तेजस्वी की रिंग सेरेमनी गुरुवार को दिल्ली में होने वाली है। यह विवाह अंतरजातीय होगा। लड़की मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं। दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में उनका घर है। लालू परिवार ने इसे बेहद गोपनीय रखा है। निकट के लोगों को भी नही जानकारी दी है। तेज प्रताप यादव समेत तेजस्वी की सभी सातों बहनें, जीजा और बच्चे दिल्ली पहुंच चुके हैं।
स्कूल की दोस्त को बनाएंगे अपनी दुल्हन
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी को लेकर यह कहा जा रहा है कि वे अपनी स्कूल की दोस्त राजश्री के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन राजश्री बचपन के दोस्त हैं और दोनों दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे। बताया जाता है कि दोनों की बीच कई सालों से दोस्ती है। जैसे ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली, दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी।

