CBI, ED, IT ASSETS OF PM SAYS TEJASWI

‘भाजपा के तीन जमाई, ED, IT और CBI’- उप मुख्यमंत्री Tejashwi Yadav

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Government) ने बुधवार को बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में अपना बहुमत साबित (Majority Prove) कर दिया है. विश्वास मत के प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में पक्ष में 160 मत मिले. जबकि विपक्ष में शून्य वोट मिले. इसकी वजह यह रही कि बीजेपी ने वोटिंग का बहिष्कार करते हुए सदन से वॉकआउट किया था. बहुमत साबित करने के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और महागठबंधन की जीत को लोकतंत्र की जीत बताया.

केवल जुमलेबाजी करती है बीजेपी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा बिहार के लोगों के साथ भेदभाव किया. तेजस्वी ने गुरुग्राम के एक मॉल में हुई छापेमारी को लेकर भी अपनी सफाई सामने रखी. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज महागठबंधन की जो जीत है, वह लोकतंत्र की जीत है, संविधान के जीत है. यह बाबासाहेब आंबेडकर की जीत है और लोहिया जी-कर्पूरी जी की जीत है. बिहार के लोगों ने एक बार फिर से देश में संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जो देश को एक रखना चाहते हैं तो सांप्रदायिक शक्तियां उनके खिलाफ केवल जुमलेबाजी करती हैं.

बिहार के साथ हर मुद्दे पर किया गया छल
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जितने भी वादे किए गए थे वह पूर्ण नही किये गये. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बिहार को विशेष पैकेज या पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की बात हो. हर एक स्कीम में बिहार के साथ भेदभाव किया गया. वहीं, गुरुग्राम के मॉल में हुई छापेमारी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि गुरुग्राम के जिस मॉल पर सीबीआई ने छापेमारी की वह मेरा नहीं है. उसका उद्घाटन बीजेपी सांसद ने किया था.

ईडी, सीबीआई भाजपा का दामाद
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीबीआई और ईडी की छापेमारी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों पर अप्रत्यक्ष तौर पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने सीबीआई, ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों को बीजेपी का दामाद बताया. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी जब जब भी चुनाव हारती है, तो उसके दामद जी सामने आ जाते हैं. बीजेपी के तीन जमाई है ये अपने विरोधी के खिलाफ ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स भेजकर अपना काम साधती है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी दफ्तरों के कार्य बीजेपी कार्यालय से तय किये जाते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1