BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, जायसवाल समेत इन खिलाड़ियों की एंट्री, इशान-अय्यर बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से हर साल कई खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान होता है, जो 4 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें सबसे ऊपर A प्लस कैटेगरी है, जिसमें सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलती है, जो सबसे अहम हैं और तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे हो चुकी है. टीम इंडिया के इस दमदार प्रदर्शन बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है. बीसीसीआई ने इस साल के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ बड़े फैसले हुए हैं. बोर्ड की ओर से बुधवार 28 फरवरी को सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया गया, जिसमें सबसे बड़ी खबर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को लेकर आई. दोनों ही खिलाड़ियों को BCCI की ओर से कई बार बोलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने की सजा मिली है और उन्हें नया कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला है. वहीं लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार कॉन्ट्रेक्ट मिला है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को हर साल 12 महीने का कॉन्ट्रेक्ट देती है, जिसके तहत उन्हें एक तय रकम मिलती है, चाहे वो उस एक साल में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें या नहीं. बीसीसीआई ने इन्हें 4 ग्रेड में बांटा है- A+, A, B, और C. सबसे ऊपर A+ है, जिसमें एक साल के 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि A में आने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. वहीं B में 3 करोड़ और C ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.

A+ ग्रेड

इस ग्रेड में 4 सबसे अहम खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और लगातार टीम का हिस्सा रहते हैं. इस ग्रेड में कोई बदलाव नहीं हुआ है और अभी भी 4 खिलाड़ी ही हैं- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

A ग्रेड

इस ग्रेड में 6 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को प्रमोशन मिला है. ये खिलाड़ी A ग्रेड का हिस्सा हैं- रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या.

B ग्रेड

सालाना 5 करोड़ की सैलरी वाले इस ग्रेड में 5 क्रिकेटर हैं, जिसमें सबसे नई एंट्री यशस्वी जायसवाल हैं. यशस्वी को पहली बार कॉन्ट्रेक्ट मिला और सीधे B ग्रेड में जगह मिली है. वहीं ऋषभ पंत और अक्षर पटेल डिमोट होकर यहां आए हैं- सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल.

C ग्रेड

सबसे कम सैलरी वाले इस ग्रेड में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें पिछले साल वाले उमेश यादव, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. वहीं रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. ये 15 खिलाड़ी इसमें हैं- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवा, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.

फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रेक्ट

इनके अलावा बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों को तराशने के लिए भी 5 खिलाड़ियों को स्पेशल कॉन्ट्रेक्ट दिए हैं. बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि सेलेक्शन कमेटी की सिफारिश के आधार पर 5 खिलाड़ियों को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है, जिसमें उमरान मलिक, आकाश दीप जैसे नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को भी एक तय सालान सैलरी मिलेगी लेकिन इस रकम का खुलासा फिलहाल BCCI ने नहीं किया है. इसमें ये 5 गेंदबाज शामिल हैं- उमरान मलिक, आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक, विद्वप कवेरप्पा और यश दयाल.

BCCI की सख्त हिदायत

इतना ही नहीं, बीसीसीआई ने एक बार फिर सभी खिलाड़ियों को साफ संदेश दिया है कि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में आने वाले एथलीट जिस वक्त टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे होंगे तो उन्हें डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलना ही होगा. BCCI ने पिछले कुछ वक्त में इस बात को कई बार दोहराया है और इसका ही नतीजा है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रेक्ट से बाहर किया है, क्योंकि दोनों ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1