14th round Corps Commander talks

Tawang LAC Clash: ‘भारतीय सेना की पकड़ में थे PLA के 63 जवान, इसलिए सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया चीन’

Tawang LAC Clash: भारतीय सेना ने 12 दिसंबर को बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें ‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए.’ पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच गत शुक्रवार को इस संवेदनशील सेक्टर (तवांग) में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई.

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास बीते 9 दिसंबर को हुए झड़प को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने उस दिन करीब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 63 जवानों को बंदी बना लिया था, जिसके बाद चीनी पक्ष को युद्धविराम के लिए मजबूर होना पड़ा. इसी तरह से सेना ने चीनी फौज के छड़ी की तरह दिखने वाले घातक हथियारों को भी जब्त कर लिया, जिससे उन्होंने हमला किया था. ये चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए छड़ी हैं, जिनका इस्तेमाल 2020 में गलवान संघर्ष के दौरान भी किया गया था.

अप्रशिक्षित लोग उन्हें चीनी निर्मित चलने की छड़ी समझ सकते हैं, जिसका इस्तेमाल पर्वतारोही ऊंचाई वाले इलाकों में करते हैं. लेकिन भारतीय सेना के जवान बेहतर जानते हैं, ट्रेकर्स के लिए चलने वाली छड़ियों में मजबूत पकड़ होती है और ढलान पर ऊपर या नीचे जाते समय बेहतर पकड़ के लिए एक नुकीला सिरा होता है, लेकिन उनमें घातक कीलें बाहर नहीं लगी होती हैं. उनमें से सौ से अधिक 8 से 9 दिसंबर के बीच पीएलए सैनिकों से जब्त किया गया था, जिन्हें अब अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एक कमरे में रखे गए हैं. इन छड़ियों को रात में झड़प के दौरान प्रतिद्वंद्वी को अस्थायी रूप से भटका देने के लिए उज्‍जवल चमक का उत्सर्जन करने के हिसाब से डिजाइन किया गया.

‘पीएलए के सैनिक अब युद्ध की पोशाक में नहीं आते’
यांग्स्ते क्षेत्र को भारतीय सैनिक बेहतर जानते थे. उन्होंने झड़प को अधिक समय तक चलने नहीं दिया और अंधेरे से पहले विरोधी को हरा दिया. एक सूत्र ने कहा, ‘पीएलए के सैनिक अब वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन करने का प्रयास करने पर युद्ध की पोशाक में नहीं आते हैं. वह शरीर के कवच, ढाल और ऐसी छड़ियों के साथ आते हैं. हमने सबसे पहले हांगकांग में विद्रोह के दौरान इस तरह के क्लबों (छड़ियों) का इस्तेमाल देखा. 8 दिसंबर को, पीएलए द्वारा यांग्स्ते में एलएसी में घुसने का पहला प्रयास किया गया था, जो चुमी ग्यात्से के नाम से जाने जाने वाले पवित्र वॉटरफॉल के बहुत करीब है. भारतीय सेना इस स्थान की पवित्रता का सम्मान करती है, लेकिन ऐसा लगता है कि पीएलए को कोई फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उनकी तरफ से हजारों तीर्थयात्री साल भर बिना किसी बाधा के पवित्र वॉटरफॉल के दर्शन करते हैं.’

‘8 दिसंबर को भी पीएलए के एक दल ने एलएसी को पार किया था’
8 दिसंबर को, भारतीय सेना ने एक पीएलए गश्ती दल को रोका, जो एलएसी पार कर गया था. टीम के अन्य सदस्य वापस चले गए, जबकि पीएलए के तीन सैनिकों को पकड़ लिया गया. उनकी हिरासत यह साबित करने के लिए महत्वपूर्ण थी कि पीएलए ने एलएसी पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था. मामला शांति से सुलझाया जा सकता था, लेकिन पीएलए ने तीन चीनी सैनिकों को छुड़ाने के लिए जवाबी हमला करने का फैसला किया. 9 दिसंबर को भारतीय सेना को पता चल गया था कि क्या होना है और वह तैयार थी.

‘भारतीय सैनिकों की पिटाई से भागने पर मजबूर हुए चीनी जवान’
सूत्र ने कहा, “यह भारत में नजर रखने के लिए वहां एक ऑब्जर्वेशन पोस्ट (ओपी) स्थापित करने की योजना का हिस्सा था. यह प्रतिबंधित है. 9 दिसंबर को, पीएलए का ‘दंगा दस्ता’ 300 से अधिक कर्मियों के साथ पहुंचा. भारतीय सेना के जवानों ने न केवल उनकी पिटाई की उन्हें वापस भगा दिया, साथ ही उनके नुकीले छड़ियों के साथ पीएलए के 60 सैनिकों को पकड़ लिया. भारतीय सैनिकों की पिटाई से पीछे भागने वाले कई सैनिकों ने अपनी छड़ियों को वहीं छोड़ दिया. भारतीय हिरासत में अपने खुद के 63 लोगों के होने की स्थिति का सामना करते हुए, पीएलए ने तुरंत युद्धविराम का आह्वान किया. एक फ्लैग-मीटिंग बुलाई गई और चीनी सैनिकों को सौंप दिया गया. उनके छड़ियों और झड़प के दौरान एकत्र किए गए अन्य समानों को भारतीय सेना ने जमा कर लिया और एक कमरे में रख दिया.”

9 दिसंबर को हुई थी LAC पर झड़प
चीन यह कभी नहीं बताएगा कि उसके कितने सैनिक घायल हुए हैं, लेकिन गुवाहाटी के सैन्य अस्पताल में इलाज करा रहे भारतीय सेना के नौ जवान अब ठीक हैं. यह चीन को भेजा गया एक कड़ा संदेश था कि अब गलवान की पुनरावृत्ति नहीं होगी. एक अन्य सूत्र ने कहा कि मुक्केबाजी और पथराव बर्दाश्त किया जा सकता है, लेकिन नुकीले डंडे अब भारतीय सैनिकों को आश्चर्यचकित नहीं करेंगे. भारतीय सेना ने 12 दिसंबर को बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें ‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1