Bihar Assembly Election 2020

बिहार का रण: चिराग का नीतीश पर पलटवार,कहां मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है?

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Chirag Paswan ने बिहार चुनाव में अलग राह चुनकर सियासी ट्विस्ट दे दिया है. वो लगातार Nitish Kumar को घेर रहे हैं। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जेल भेजने की बात कर रहे हैं। मंगलवार को Chirag Paswan ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर नीतीश पर निशाना साधा।

चिराग ने अपने ऊपर की जा रही व्यक्तिगत टिप्पणियों पर भी जवाब दिया। चिराग ने कहा कि मुझे जमूरा कहा जा रहा है। अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन हैं? मुझे ये कहा जा रहा है कि मैं प्रधानमंत्री के इशारे पर काम कर रहा हूं। ऐसे में अगर आप मुझे जमूरा कह रहे हैं तो आप किसका अपमान कर रहे है। आप लोग लगातार प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं।

Nitish Kumar सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए Chirag Paswan ने कहा, ”जांच और जेल की बात सुनते ही कुछ लोगों को घबराहट हो गई है। अभी तो सिर्फ जांच की बात की है, उससे ही परेशान हो गए। अगर Nitish Kumar को लगता है कि उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता गया और उन्हें पता नहीं लगा तो शायद 12 करोड़ में एक मात्र व्यक्ति मुख्यमंत्री जी हैं जिन्हें भ्रष्टाचार का पता नहीं है।

बिहार का शायद ही कोई व्यक्ति हो जो ये न कहता हो कि 7 निश्चय में घोटाला न हुआ है। लोग कहते हैं कि ये योजना बिहार का सबसे बड़ा घोटाला है। लोग यहां तक बोल रहे हैं कि 40 प्रतिशत का कमीशन गया है। काम की गुणवत्ता का पता नहीं है। टंकिया फट रही हैं। चिराग ने कहा कि एक CM का 15 साल का कार्यकाल रहा है, वो भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काट रहे हैं। अगर आप भी भ्रष्टाचार कर रहे है।


बनेगा सीतामढ़ी में मंदिर

सीतामढ़ी से मैं संकल्प लेकर आया हूं कि वहां माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा। मेरे लिए ये आस्था के साथ ही नारी स्वाभिमान का भी प्रतीक है। अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच सियाराम नाम से कॉरिडोर बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण होता है तो पर्यटन भी बढ़ेगा। इससे रोजगार भी मिलेगा। चिराग ने कहा कि रोजगार बिहार चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है। और धार्मिक पर्यटन रोजगार देने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1