Pakistan airstrikes in Afghanistan

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे अफगानिस्‍तान, तालिबान का पलटवार- हिमाकत ना करे पाकिस्‍तान

पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के तालिबान (Taliban) शासकों से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। इस्लामाबाद ने रविवार को कहा कि उसके सुरक्षा बलों को पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान (Afghanistan) से सीमा पार किए गए हमलों में निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान (Afghanistan) सीमा पर हाल की घटनाओं के संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय ने यह टिप्पणी की है।

सीमा क्षेत्र को सुरक्षित करने का अनुरोध
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ने पिछले कुछ महीनों में बार-बार अफगानिस्तान (Afghanistan) सरकार से पाक-अफगान सीमा क्षेत्र को सुरक्षित करने का अनुरोध किया है, क्योंकि पाकिस्तान में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी अफगानिस्तान (Afghanistan) की धरती का इस्तेमाल कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान) सहित सीमावर्ती क्षेत्र में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह के लोगों ने पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा चौकियों पर हमला करना जारी रखा है।’
तालिबान ने कहा, फिर हवाई हमले किए तो परिणाम भुगतेगा पाकिस्तान

हाल ही में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खोस्त और कुनार प्रांत में हुए हवाई हमले पर तालिबान (Taliban) ने पाकिस्तान (Pakistan) को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दोबारा ऐसे हमले हुए तो उसे घातक परिणाम भुगतना होगा। सूचना एवं संस्कृति उप मंत्री एवं तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जाबिउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले। हवाई हमले में 39 लोगों की जान चली गई है।

संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्थायी प्रतिनिधि ने खोस्त और कुनार प्रांत में शनिवार को हुए पाकिस्तानी हवाई हमले की निंदा की। स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि हवाई हमला पाकिस्तान (Pakistan) का आक्रामक कदम था और उसने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1