T20 World Cup 2026: पाकिस्तान के बाहर होने पर किस टीम को मिलेगा मौका और क्यों? जानें यहां

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी या नहीं. वो फिलहाल कन्फर्म नहीं है. PCB का कहना है कि उस पर अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार का होगा.

Pakistan, T20 World Cup 2026: बांग्लादेश तो आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो चुका है. ICC ने उसके रिप्लेसमेंट पर भी फाइनल मुहर लगा दी है. बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब खबर है कि पाकिस्तान की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.

सवाल है कि अगर पाकिस्तान बाहर हुआ तो उसकी जगह कौन सी टीम लेगी? किस टीम को पाकिस्तान के रिप्लेसमेंट के तौर पर फिर टूर्नामेंट में जगह मिलेगी और क्यों?

आईसीसी से हुए विवाद में पाकिस्तान ने बांग्लादेश का सपोर्ट किया था. उसने कहा था कि अगर बांग्लादेश बाहर होता है तो फिर वो भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेने के अपने फैसले पर फिर से सोचेगा.

पाकिस्तान टूर्नामेंट से होगा बाहर? सरकार लेगी फैसला

T20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने को लेकर पाकिस्तान अभी अपने फाइनल फैसले तक नहीं पहुंचा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का कहना है कि उस पर अंतिम फैसला देश की सरकार का होगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अभी देश से बाहर हैं. उनके वापस लौटते ही इस पर फाइनल फैसला लिया जाएगा.

नकवी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ जो हुआ वो अन्याय है. हर टीम के लिए एक ही नियम होना चाहिए. उसमें भेद-भाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार हमें टूर्नामेंट का बहिष्कार करने कहती है तो हम करेंगे. ICC फिर 22वीं टीम शामिल कर सकती है.

पाकिस्तान नहीं तो कौन?

अब सवाल है कि वो टीम कौन होगी जो पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करने के बाद उसकी जगह लेगी. ऐसा माना जा रहा है कि वो टीम यूगांडा की हो सकती है क्योंकि अगली बेहतर रैंक वाली टीम वही है.

राशिद लतीफ ने क्या कहा?

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ के मुताबिक अगर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होती है तो उसकी जगह यूगांडा की टीम को मिल सकती है. उन्होंने आगे लिखा कि 1,32,000 लाख की क्षमता वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फिर भारतीय टीम का मुकाबला यूगांडा के साथ होता दिख सकता है.

टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान की तैयारियां जारी

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होगा या नहीं, उस पर फैसला उसके प्रधानमंत्री के देश वापस लौटते ही होगा. लेकिन, इस बीच पाकिस्तान की तैयारियां टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर जोरों पर है. पाकिस्तान अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान करने जा रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1