सुशांत ने अंकिता लोखंडे के लिए मलाड में खरीदा था 4.5 करोड़ का फ्लैट, खुद भर रहे थे EMI

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में मालूम चला है कि सुशांत मलाड में 4.5 करोड़ रुपये के एक फ्लैट के की किश्त भर रहे थे। एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि ये शायद वही फ्लैट है जिसमें अंकिता लोखंडे रह रही हैं। अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड थीं। बता दें कि सुशांत मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है और जांच कर रही है।

ED ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये गायब होने को लेकर यह केस दर्ज किया है। इसकी जांच के क्रम में ED लगातार रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से भी पूछताछ कर रही है। बताया गया कि रिया चक्रवर्ती ने भी पूछताछ के दौरान इस फ्लैट का जिक्र किया था और उन्होंने बताया था कि सुशांत चाह कर भी अंकिता से ये फ्लैट खाली करने को नहीं कह पा रहे थे जबकि वो इसकी EMI भर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक पिछले कई महीनों से सुशांत असकी किश्त भर रहे हैं। फ्लैट की कुल रकम की कुछ ही राशि अब शेष बची है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह के आत्महत्या के बाद से अंकिता ने बेबाकी से कई बातें बतायी हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी इस फ्लैट का जिक्र नहीं किया है। अंकिता ने मामले की CBI जांच की भी मांग की थी।

एजेंसी ने बताया कि हम सुशांत के खाते से दूसरे खातों में पैसे की आवाजाही और इसका उद्देश्य पता लगाने के लिए लेनदेन को खंगाल रहे हैं। सुशांत के बैंक खाते के माध्यम से किये गये भुगतान के तरीके का अध्ययन करने के लिए एजेंसी सभी बैंकिंग लेनदेन विवरण इकट्ठा कर रही है। सूत्र ने यह भी बताया कि 15 करोड़ रुपये में से, लगभग 2.7 करोड़ रुपये का भुगतान सुशांत के द्वारा करों के रूप में किया गया था।

ED इस बात की भी छानबीन कर रही है कि रिया और उनके भाई शोविक ने एक साथ मिलकर सुशांत के साथ कंपनियां कैसे बनाईं। रिया विविडरेज रियालिटिक्स कंपनी की निदेशक हैं, जबकि उनका भाई शोविक फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन के निदेशक हैं। ED सुशांत और भाई-बहनों के बैंक खातों में हर वित्तीय लेनदेन की जानकारी जुटाने में लगी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1