25 अक्टूबर को बोरवेल में गिरा 2 साल का सुजीत अब इस दुनिया में नहीं रहा । तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के मासूम की मौत की खबरअधिकारियों ने दी । बच्चे की लाश को बोरवेल से बाहर निकाला गया है । बच्चे का शव निकालने के बाद उसे मनाप्पराई सरकारी अस्पताल ले जाया गया ।
बच्चे के शव को निकालने से पूर्व तमिलनाडु सरकार के एक अधिकारी ने बच्चे का शरीर गलने की स्तिथि में बताया था । परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव जे. राधाकृष्णन ने बताया कि बच्चे का शरीर अब गलने की अवस्था में है । हमने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया , लेकिन ये बेहद दुखद है कि जिस बोरवेल में बच्चा गिरा था उससे अब बदबू आने लगी है । साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल खुदाई प्रक्रियापर रोक लगा दी गयी है ।
इस बचाव कार्य के एनडीआरएफ कमांडर जितेश टीएम ने कहा कि बच्चे को निकालने में देरी खराब मौसम और भूगर्भीय के कारण हुई । उन्होंने बताया कि सुजीत की बॉडी गली-सड़ी अवस्था में है। उन्होंने बताया कि बॉडी इतनी बुरी तरह गल गई थी कि बॉडी के कुछ हिस्से को दोबारा निकाला गया ।