आज से Bihar Board की परीक्षा शुरू

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा आज यानि 17 फ़रवरी से शुरू हो रहा है। अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले Bihar Board ने इस बार किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए पूरी कमर कस ली है। इसके साथ ही परीक्षा में नकल और धोखाधड़ी से बचने के लिए इस बार कई उपाय किए गए हैं।

17 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक चलने वाले Bihar Board के मैट्रिक परीक्षा पर सबकी निगाहे टिकी हैं। Bihar Board की परीक्षा में नक़ल यानि कदाचार के मामले आते रहें हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इस बार कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कड़े दिशानिर्देश दिए गए हैं। आन्सरशीट (उत्तर पुस्तिका) और OMR शीट पर भी इस बार परीक्षार्थियों की तस्वीर रहेगी। जबकि जूता-मोजा उतारकर ही परीक्षाकेंद्र में जाने की अनुमति है। परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर आने का निर्देश भी दिया गया है।

परीक्षा केंद्रो पर छात्राओं की तलाशी के लिए अलग से रूम बनाए गए हैं, जहां परीक्षा शुरू होने से पहले तलाशी ली जाएगी। जबकि दूसरी बार परीक्षा हॉल में इनविज़िलेटर द्वारा भी सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। इतना ही नहीं तलाशी के बाद तमाम छात्रों को एक शपथ पत्र भरकर देना होगा ताकि ये सुनिश्चहित किया जा सके कि तलाशी कड़ी निगरानी में ली गयी है। पटना सहित इस बार हर ज़िले में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्राओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस हर केंद्र पर मौजूद रहेंगी।

Bihar Board ने निर्देश जारी कर परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका में किसी तरह के छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इस बार उत्तर लिखने के बायें और दायें दोनों तरफ जगह छोड़ा हुआ है। बायीं तरफ के चौथाई में छात्र अपने प्रश्न की क्रम संख्या लिखेंगे। छात्रों को आन्सरशीट के दाएं तरफ़ कुछ भी लिखना मना है। अगर इस हिस्से मे कुछ लिखा जाएगा तो ऐसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल अमान्य किया जा सकता है।

Bihar Board अध्यक्ष आनंद किशोर को बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही बिहार बोर्ड को आधुनिक और आदर्श पद्धति को लेकर सम्मानित किया गया है। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में outstanding contribution to Education award से सम्मानित किया गया है। आनंद किशोर को ये अवार्ड बिहार बोर्ड की मैन्यूअल परीक्षा को नए तरीक़े से कम्प्यूटराइज्ड करते हुए New Education System लागू करने को लेकर मिला है। इसके साथ ही परीक्षा से लेकर रिज़ल्ट डिक्लेयर करने तक की व्यवस्था को आदर्श बनाने को लेकर ये सम्मान दिया गया है।

आनंद किशोर ने नए सॉफ़्टवेयर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2020 का रिज़ल्ट तैयार करने में ये नया सॉफ़्टवेयर आसानी से काम कर सकेगा। यानि पहले जो काम के लिए लगभग एक हफ़्ता लगता था अब कम समय में इस सॉफ़्टवेयर से किया जा सकेगा। इसके साथ ही हर ज़िले में रिज़ल्ट अनालिसिस करना आसान हो सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1