प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्टमा बटुल्गा ने बौद्ध मंत्रोच्चार के बीच शुक्रवार को रिमोट के जरिये संयुक्त रूप से मंगोलिया के गंडन मठ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया। मंगोलिया के राष्ट्रपति पांच दिन की भारत यात्रा पर आए हैं और इस दौरान नई दिल्ली से दोनों नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मूर्ति का अनावरण किया।
आपको बता दें कि खाल्टमा बटुल्गा ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इससे पहले आज उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि 1992 में मंगोलिया ने पहला लोकतांत्रिक संविधान अपनाया और 1994 में मंगोलिया के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति ने भारत की पहली राजकीय यात्रा की। इसके बाद साल 2009 में मंगोलिया के राष्ट्रपति भारत यात्रा पर आए। उसके दस साल बाद मैं भारत की राजकीय यात्रा पर हूं। इससे पहले, मई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आधिकारिक यात्रा पर आए थे।
गौरतलब है कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। 22 तारीख को उनका मेगा शो हाउडी मोदी है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप उनके साथ मंच साझा करेंगे। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दो ताकतवर देशों के प्रमुख एक मंच पर साथ आएंगे। पीएम मोदी के इस दौरे से जहां दोनों देशों के बीच रिश्ते पहले से और मजबूत होंगे वहीं कारोबार का वादा भी होगा। पीएम मोदी का ये दौरा दुनिया के सामने भारत के बढ़ते कद और भारत की ताकत का एक बहुत बड़ा सबूत भी होगा।
