Railways started 15 special trains

Indian Railways: दिवाली व छठ के लिए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन,जानिए समय-सारणी व पूरी लिस्ट

Indian Railways: त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेन (Special Trains) शुरू करने का ऐलान किया है। दिवाली और छठ (Diwali and Chhath) पर यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी। ये गाड़ियां यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने में मददगार होंगी। कोरोना (Corona) के चलते ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर यात्रा पर रोक है। इससे बचने के लिए रेलवे हर दिन नई-नई गाड़ियां शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में 15 स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही हैं जो भागलपुर, दरभंगा, जोगबनी, सहरसा आदि स्टेशनों के लिए खुलेंगी। वापसी में ये ट्रेनें बिहार के इस स्टेशनों से दिल्ली पहुंचेंगी।
भागलपुर-आनंद विहार त्योहार विशेष एक्सप्रेस

03759/03760 भागलपुर-आनंद विहार त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 1 नवंबर से शुरू हो रही है। भागलपुर से हर सोमवार को और आनंद विहार से हर मंगलवार को यह ट्रेन चलेगी। भागलपुर से 9 बजे चलकर अगले दिन 11.05 में आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 19.40 बदे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सुलतनागंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, सुलतानपुर जं, लखनऊ और मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में 2 टियर, 3 टियर एसी और स्लीपर के साथ आरक्षित सेकंड क्लास के डिब्बे होंगे।
दिल्ली जंक्शन-दरभंगा जंक्शन त्योहार विशेष एक्सप्रेस

06996/06995 दिल्ली जंक्शन-दरभंगा जंक्शन त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन के 4 फेरे चलेंगे। यह ट्रेन दिल्ली से रात को 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे दरभंग पहुंचेगी। 06996 दिल्ली जंक्शन से और 06995 दरभंगा से शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी के आरक्षित डिब्बे होंगे।
नई दिल्ली-जोगबनी नई दिल्ली त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस

02500/02499 नई दिल्ली-जोगबनी नई दिल्ली त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के दो फेरे चलेंगे। नई दिल्ली से यह ट्रेन 11.05 में प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6 बजे जोगबनी पहुंचेगी। जोगबनी से यह ट्रेन रात 9 बजे चलेगी और नई दिल्ली शाम 4 बजे पहुंचेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन शुक्रवार को और जोगबनी से शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, नवगछिया, कटिहार और पूर्णिया जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें सभी डिब्बे द्वितीय श्रेणी आरक्षित होंगे।
दिल्ली जंक्शन-सहरसा जंक्शन-दिल्ली जंक्शन त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस

04986/04985 दिल्ली जंक्शन-सहरसा जंक्शन-दिल्ली जंक्शन त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी के 2 फेरे चलेंगे। दिल्ली से यह ट्रेन 15.30 में खुलकर अगले दिन 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। सहरसा से 19.00 प्रस्थान कर यह ट्रेन 19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से शुक्रवार को और सहरसा से शनिवार को ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और बख्तियारपुर जंक्शन पर रुकेगी. इसमें सभी डिब्बे द्वितीय श्रेणी के आरक्षित होंगे।
सरहिंद-सहरसा-अंबाला छावनी त्योहार स्पेशल

04598/04597 सरहिंद-सहरसा-अंबाला छावनी त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी के 6 फेरे चलेंगे। सरहिंद से 12.10 बजे और सहरसा से 20.30 में यह ट्रेन चलेगी। सरहिंद से शुक्रवार, शनिवार, रविवार (5,6, 7 नवंबर) को और सहरसा से शनिवार, रविवार, सोमवार (6,7,8 नवंबर) को ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन राजपुरा, सहारनपुर, मुरादाबाद, खगड़िया, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। सभी डिब्बे सेकंड क्लास आरक्षित होंगे।
दिल्ली जंक्शन-भागलपुर-दिल्ली जंक्शन त्योहार स्पेशल

01612/01611 दिल्ली जंक्शन-भागलपुर-दिल्ली जंक्शन त्योहार स्पेशल ट्रेन (Special Trains) के 2 फेरे चलेंगे। यह ट्रेन दिल्ली से 18.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 18.40 में भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन भागलपुर से 22.00 बजे चलेगी और दिल्ली जंक्शन 21.30 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से शनिवार 6 नवंबर और भागलपुर से रविवार 7 नवंबर को यह ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, बक्सर और पटना आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
दिल्ली जंक्शन-सहरसा जंक्शन-दिल्ली जंक्शन त्योहार स्पेशल

04170/04169 दिल्ली जंक्शन-सहरसा जंक्शन-दिल्ली जंक्शन त्योहार स्पेशल ट्रेन (Special Trains) के 2 फेरे चलेंगे। दिल्ली से यह ट्रेन 15.30 बजे खुलकर 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। सहरसा से यह ट्रेन 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। दिल्ली से शनिवार 6 नवंबर और सहरसा से रविवार 7 नवंबर को यह ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, छपरा, बेगूसराय, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें द्वितीय कुर्सीयान, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के आरक्षित डिब्बे होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1