माँ के गर्भ में ही टूट गयी थी 35 हड्डियां, 16 साल का ये बच्चा प्रधानमंत्री Modi के Program में गाएगा राष्ट्रगान

अमेरिकी राज्य टेक्सास का सबसे बड़ा शहर ह्यूस्टन हाउदी मोदी शो के लिए पूरी तरह सेट है । इस बड़े शो में पीएम मोदी 50 हजार से ज्यादा भारतीय अमेरिकियों के लिए संबोधन करेगे । PM MODI इस कार्यक्रम लिए ह्यूस्टन पहुंच गए हैं। इस कार्यक्रम में एक भारतीय मूल का 16 साल का बच्चा भी राष्ट्रगान गाएगा। अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले इस बच्चे का नाम स्पर्श शाह बताया जा रहा है । संगीत और लेखन का शौक रखने वाले स्पर्श के हौसले की तारीफ़ जितनी की जाए उतनी कम है ।

स्पर्श जन्म से ही ऑस्टियोजेन्सिस इम्परफेक्टा नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस वजह से वो व्हीलचेयर पर होते है हैं। वह जब मां के पेट में थे तभी उसकी 35 हड्डियां टूट गयी थीं। इस बीमारी के कारण स्पर्श चलने में भी असमर्थ है , लेकिन उन्होंने इस हालात को अपनी रचनात्मकता के रास्ते में रुकावट नहीं बनने दिया और संगीत की दुनिया में सिर्फ 13 साल की उम्र में ही परचम लहरा दिया ।

स्पर्श के ऊपर बन चुकी है डॉक्यूमेंट्री
स्पर्श शाह, एक रैपर, गीतकार, गायक और Motivational speaker हैं। रिपोर्टों के अनुसार स्पर्श को 130 से अधिक फ्रैक्चर हुए हैं। स्पर्श अगला एमिनेम बनना चाहते हैं और एक अरब लोगों के सामने अपनी कला को दिखाना चाहते है ।मार्च 2018 में स्पर्श के जीवन पर एक documentry भी बनी थी जिसका नाम ‘ब्रेटल बोन रैपर’ है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1