हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या पर SP ने योगी सरकार से मांगा इस्तीफा

राजधानी लखनऊ में हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद लखनऊ में सनसनी फ़ैल गई है। लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में रणजीत बच्चन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं रणजीत के भाई को भी गोली लगी हुईं है।

रविवार की सुबह लगभग 6 बजे हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन अपने भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। हजरतगंज इलाके में सीडीआरआई के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके बाद रणजीत की मौके पर मौत हो गई।

उनको बचाने आगे आये उनके भाई को भी गोली लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश आसानी से फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रणजीत बच्चन हजरतगंज की ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। वह मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। रंजीत समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी भी हिस्सा लेते थे।

बदमाशों ने जब ताबड़तोड़ फायरिंग की तो रणजीत की मौके पर मौत हो गई जबकि भाई के हाथ में गोली लगी। उन्हें घायल अवस्था में जल्दी से ट्रामा में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार हमला बोला है। ट्वीटर पर लिखा कि लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत का माहौल बन गया है। उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का डर खत्म हो चुका है। ऐसे समाजवादी पार्टी ने कहा निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।

इससे पहले कमलेश तिवारी की हो चुकी है हत्या

जानकारी अनुसार 18 अक्तूबर को हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों बदमाश भगवा कपड़े पहने हुए थे और मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर लाए थे।

दोनों नाका स्थित खुर्शेदबाग की तंग गलियों में स्थित कमलेश के घर पहुंचे थे। पहली मंजिल स्थित पार्टी दफ्तर में पहले उनकी गर्दन पर गोली मारी। फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला रेत दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1