Myanmar Thailand Earthquake Death Toll: म्यामांर और थाईलैंड में भूकंप ने तबाही मचा दी है. म्यांमार में तो भूकंप की विनाशलीला देखने को मिल रही है. हर ओर बिखरी इमारतें हैं, चीख-पुकार की आवाजें हैं और दर्दनाक भयावह मंजर. म्यांमार, थाईलैंड और बैंकॉक में आए भूकंप ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत ने तो आनन-फानन में मदद की सामग्री भेज भी दी. साथ पीएम मोदी ने हर संभव दोनों देशों को मदद का भरोसा जताया है. म्यांमार में मौतों का आंकड़ा हजार पहुंच गया है. हालांकि, थाईलैंड में कम मौतें हुई हैं. तो चलिए जानते हैं कि म्यामांर में कितनी मौतें हुई हैं और थाईलैंड में कितनी ?
Myanmar Thailand Earthquake Death Toll Live: -म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. म्यांमार में सबसे अधिक नुकसान हुआ, जहां 1,002 लोगों की मौत हो गई और 2,376 लोग घायल हुए. थाईलैंड में 10 लोगों की जान गई, जबकि 68 लोग घायल हुए.
म्यांमार भूकंप में कितने मरे?
म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप में कम से कम अब तक 1000 लोगों की मौत हो गई है और 1670 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, केवल म्यांमार में ही 1000 लोग भूकंप से मर गए हैं.
राहत और बचाव का काम अभी जारी है इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. वहीं पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक ऊंची इमारत निर्माण कार्य के दौरान ढह गई. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.
म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप के झटके
भूकंप में अब तक 14 बार धरती डोल चुकी है. म्यांमार में शुक्रवार को जब भूकंप आया तो ऐसा लगा धरती का विनाश हो गया. भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई थी.
इसका केंद्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट पास जमीन की गहराई में था. मांडले में भूकंप से कई इमारतें ढह गई. थाईलैंड में भूकंप के झटके बैंकॉक महानगरीय क्षेत्र में महसूस किए गए. थाईलैंड में आए भूकंप की तीव्रता इससे थोड़ी सी ही कम थी. वहां भी खूब तबाही मची. कई इमारतें जमींदोज हो गई. चीन के यूनान और सिचुआन प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे.