लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन मिली छूट के कारण दिल्ली में Social Distancing की धज्जियां उड़ाई गईं। बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर उमड़े जिसके कारण कई जगह भगदड़ की स्थिति भी बनी। दिल्ली में ऐसी स्थिति बनने पर मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने साफ कहा है कि अब अगर लोगों ने दोबारा Social Distancing का पालन नहीं किया तो हम पूरा एरिया सील कर देंगे। इतना ही नहीं, अगर दुकानों के सामने ऐसी स्थिति बनी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
CM केजरीवाल ने कहा कि लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से हमने छूट दी। आज मुझे यह देखकर दुख हुआ कि लोगों ने कुछ दुकानों के सामने Social Distancing का पालन नहीं किया। इस कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। इससे आपका ही नुकसान हुआ। यदि वहां किसी को भी कोरोना था तो वो आपको भी हो सकता है।
CM ने कहा कि जहां-जहां लोगों ने इस तरह की हरकत की, वह सही नहीं है। लोगों को Social Distancing का पालन करना ही होगा। यह आपके परिवार की खुशी और दिल्ली के लोगों की सेहत के लिए कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि कोई दुकान बंद नहीं हो रही। ऐसे में भगदड़ की स्थिति न बनाएं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बाकी दिल्ली के लोगों की सेहत के लिए अगर मुझे कड़े कदम उठना पड़े तो मैं उठाऊंगा। कहीं पर अगर ठीक चीजें नहीं चल रही हैं तो हमें उस इलाके को सील करना होगा इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है कि जो रियायतें दी गई हैं उसमें सहयोग करें। हम दिल्ली को धीरे-धीरे खोल रहे हैं। हम कबतक लॉकडाउन में रहेंगे?
CM केजरीवाल ने दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी दुकान के सामने Social Distancing का पालन नहीं किया गया तो उसे भी सील करेंगे। दुकान वालों को जिम्मेदारी लेनी होगी। हमें यह सब करना होगा। जब पूरी दुनिया डेंगू से जूझ रही थी तब हमने उसे हराया था। हम अब Corona को भी हराएंगे।