उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद

बारिश और नेपाल से आनेवाली पानी के कारण बिहार की नदियां उफान पर हैं. इसके कारण उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. पश्चिम व पूर्वी चम्पारण के साथ-साथ शिवहर और सीतामढ़ी में कई ग्रामीण सड़कों पर आवागमन ठप हो गए हैं.

बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर रविवार दोपहर से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. सुगौली जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है. सुगौली प्रखंड व अंचल कार्यालय, थाना से लेकर शहर के कई मोहल्लों में सिकरहना का पानी प्रवेश करने के कारण लोगों की स्थिति अस्त व्यस्त हो गया है. शिवहर में बागमती पर बने सुरक्षा बांध के टूटने से पानी दस से अधिक गांवों में प्रवेश कर गया है.

सीतामढ़ी में बागमती के बाद अब मनुषमरा और लखनदेई जैसी छोटी नदियां भी तबाही मचाने लगी हैं. सीतामढ़ी-सुरसंड, परिहार-भीसवा पथ में डायवर्सन टूटने से परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है. मधुबनी में कमला बलान के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से झंझारपुर सहित कई इलाकों पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. इधर, दरभंगा जिले की सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि क्रमश: जारी है. इसके कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है.

परिवर्तित मार्ग से चल रही है ये ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या 02557 मुज़फरपुर-आनंद विहार स्पेशल को वाया मुज़फरपुर- छपरा होकर,
  2. ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा – बरौनी स्पेशल वाया कप्तानगंज- छपरा- मुज़फरपुर होकर, 3. ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर- मुज़फरपुर स्पेशल वाया कप्तानगंज- छपरा – मुज़फ्फरपुर होकर,
  3. ट्रेन संख्या 05274 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल वाया पनियहवा-नरकटियागंज-रक्सौल होकर,
  4. ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल वाया गोरखपुर कैंट-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर,
  5. ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल वाया छपरा-सीवान-भटनी होकर,
  6. ट्रेन संख्या 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल वाया नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी होकर परिचालित की जा रही है। उपरोक्त मार्ग परिवर्तन केवल रविवार के लिए प्रभावी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1